Law And Order-Safety of Cowries : कावड़ियो की सुरक्षा व सुगम मार्ग उपलब्ध करवाने के लिए जिला पुलिस पूरी तरह से तैयार 

0
147
Law And Order-Safety of Cowries
Law And Order-Safety of Cowries
Aaj Samaj (आज समाज), Law And Order-Safety of Cowries , पानीपत : पानीपत सनौली हरिद्वार रोड पर कावड़ियों को सुगम व बाधा रहित मार्ग उपलब्ध करवाने के लिए उप पुलिस अधीक्षक यातायात पानीपत सुरेश कुमार ने पश्चिमी ट्रैफिक इंस्पेक्टर रोशनलाल को साथ लेकर बबैल नाके से संजय चौक, गोहाना रोड व असंध रोड तक रोड़ की दोनो तरफ दुकानो के बाहर रोड पर अवैध रूप से किए गए अतिक्रमण को हटवाकर रोड को खाली करवाया है।

पानीपत शहर को मेन रोड से अतिक्रमण को हटवाया गया

उप पुलिस अधीक्षक यातायात सुरेश कुमार ने बताया कि पुलिस अधीक्षक पानीपत अजीत सिंह शेखावत के दिशा निर्देश एवं मार्गदर्शन में कार्यवाही करते हुए पानीपत शहर को मेन रोड से अतिक्रमण को हटवाया गया है, जैसा कि हर वर्ष की भांति श्रावण मास में शिवरात्रि के त्योहार को बड़ी धूमधाम से मनाया जाता है। हरियाणा, राजस्थान व अन्य कई प्रदेशो के श्रद्धालु काफी सख्या में हरिद्वार से पवित्र गंगाजल ले उत्तर प्रदेश पानीपत के रास्ते से पैदल चलकर अपने-अपने स्थानीय मंदिरों में पहुंच कर शिवलिंग पर जलाभिषेक करते है। इस दौरान पानीपत सनोली रोड़ पर कावड़ियो की भीड़ लगी रहती है। सनोली रोड़ पर दुकानो के बाहर अवैध रूप से अतिक्रमण किया हुआ है। जिस कारण रोड पर जाम की स्थिति उत्पन्न होती रहती है।

दुकान से बाहर रोड़ पर सामान न रखे

कानून व्यवस्था को बनाए रखते हुए कावड़ियों की सुरक्षा व उन्हे सुगम मार्ग उपलब्ध करवाने के लिए जिला पुलिस द्वारा बबैल नाके से संजय चौक तक गोहाना रोड, असंध रोड व रोड़ की दोनो तरफ दुकानो के बाहर रोड़ पर अवैध रूप से किए गए अतिक्रमण को हटवा रोड़ को खाली करवाया गया। इसी के साथ-साथ दुकानदारों को विशेष रूप से हिदायत दी गई कि वे दुकान से बाहर रोड़ पर सामान न रखे। कानून व्यवस्था बनाए रखने में जिला पुलिस का सहयोग करें। उप पुलिस अधीक्षक सुरेश कुमार ने इसी के साथ-साथ कावडियो से अपील करते हुए कहा है कि काफी श्रद्धालु वाहनों की छत पर बैठकर कावड़ लेने जाते है वाहनों की छत पर सवार होकर ना जाए ऐसा करने से दुर्घटना होने का अंदेशा रहता है। सुरक्षित तरीके से जाए व सुरक्षित तरीके से वापिस आए। जिला पुलिस सुरक्षा व सहयोग के लिए सदैव तत्पर है।