आ गया Lava Blaze 5G स्मार्टफाेन का 6GB वाला वेरिएंट, कितनी है कीमत और स्पेसिफिकेशेंस

0
666
Lava Blaze 5G Smartphone 6GB

आज समाज डिजिटल, Lava Blaze 5G Smartphone 6GB : देशी मोबाइल कंपनी Lava ने अपना Blaze 5G स्मार्टफोन को पिछले साल लॉन्च किया था, जोकि देश का सबसे सस्ता 5G फोन है। लेकिन अब कंपनी ने भारत में इस स्मार्टफोन का नया वेरिएंट लॉन्च किया है। पहले कंपनी ने 4GB RAM और 128GB स्टोरेज वेरिएंट ही खरीद के लिए उपलब्ध था। लेकिन अब इसी स्मार्टफोन को नए 6GB RAM और 128GB स्टोरेज ऑप्शन में पेश किया है। 

लावा का ये फोन एंट्री लेवल सेगमेंट में आता है। अगर आप कम कीमत में एक 5G फोन चाहते हैं, तो लावा का ये फोन सबसे सस्ता ऑप्शन है। इसमें Android 12 ऑपरेटिंग सिस्टम, एक्सपैंडेबल रैम और बड़ी बैटरी जैसे फीचर्स मिलते हैं। आइए जानते हैं Lava Blaze 5G फोन की कीमत और दूसरे फीचर्स के बारे में

Lava Blaze 5G Price (Lava New Phone)

कंपनी ने Lava Blaze 5G के नए 6GB RAM और 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 11,499 रुपये तय की है। जैसे कि हमने बताया इससे पहले इस फोन को 4GB RAM और 128GB स्टोरेज वेरिएंट में पेश किया गया था। इस वेरिएंट की कीमत 9,999 रुपये है। फोन में Glass Blue और Glass Green कलर ऑप्शन मिलते हैं।

Lava Blaze 5G Specifications

फोन में 6.5 इंच का HD+ IPS डिस्प्ले दिया है। इसकी स्क्रीन Widevine L1 को सपोर्ट करता है। डिस्प्ले का रेजलूशन 720 x 1600 पिक्सल है। वहीं, इसका रिफ्रेश रेट 90Hz है। सेल्फी कैमरा के लिए फोन के डिस्प्ले में वॉटर-ड्रॉप नॉच दिया गया है। इसके अलावा, फोन में MediaTek Dimensity 700 प्रोसेसर दिया गया है। इसके साथ फोन में अब 6GB तक RAM और 128GB की स्टोरेज मिलती है। स्टोरेज को माइक्रो एसडी कार्ड की मदद से 1TB तक बढ़ा सकते हैं। Lava Blaze 5G फोन एंड्रॉइड 12 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है।

फोटोग्राफी के लिए फोन में 50MP का ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलता है। बाकी कैमरा सेटअप में डेप्थ सेंसर और मैक्रो सेंसर शामिल है। सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 8MP का कैमरा दिया गया है। इसके जरिए 2k फॉरमेट में वीडियो रिकॉर्ड की जा सकती है।

स्टोरेज को एक्सपैंड करने के लिए माइक्रो एसडी कार्ड का स्लॉट दिया गया है। फोन Android 12 OS पर काम करता है इस डिवाइस 5000mAh की बैटरी के साथ आता है।

ये भी पढ़ें : Tecno Pop 7 Pro बहुत जल्द होगा भारत में लॉन्च, जानिए क्या कुछ खास मिलेगा इस फोन में

ये भी पढ़ें : भारत में इसी महीने लॉन्च होगा Vivo Y100, जानिए कितनी होगी कीमत और क्या कुछ मिलेगा खास

ये भी पढ़ें : Upcoming Phones In February 2023 : फरवरी 2023 में लॉन्च होंगे ये बेस्ट स्मार्टफोन, जानिए लॉन्चिंग डेट से लेकर मुख्य फीचर

ये भी पढ़ें : WhatsApp पर भेज सकेंगे HD फोटोज, आ रहा ये शानदार फीचर

Connect With Us: Twitter Facebook