आज समाज डिजिटल, Lava Blaze 2 Launching Date : देश की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Lava ने बीते साल ही अपने पहले 5G फोन Lava Blaze को लॉन्च किया था। अब कंपनी इस डिवाइस के सक्सेसर Lava Blaze 2 को इंडियन मार्केट में उतारने की तैयारी में है। इस फोन के अप्रैल में लॉन्च होने की उम्मीद हे। लेकिन इससे पहले ही लावा के इस अपकमिंग स्मार्टफोन से जुड़ी अहम डिटेल सामने आई है। आइए जानते हैं Lava Blaze 2 में आपको क्या कुछ खास मिलने वाला है-

येलो-ऑरेंज मिक्स्ड कलर

कंपनी की ओर से आगामी लावा ब्लेज 2 को आजकल ट्रेंड में बने येलो-ऑरेंज मिक्स्ड कलर में लाया जा रहा है। वहीं टिप्सटर द्वारा साझा की गई तस्वीर में लावा ब्लेज 2 के बैक-पैनल को देखा जा सकता है, जिसमें ग्लास का उपयोग किया गया है। इसके अलावा, पैनल के टॉप में LED लाइट के साथ दो गोल आकार के कैमरा लेंस लगे हैं। हालांकि, फोटो में डिवाइस के फ्रंट को नहीं देखा जा सकता है।

मुकुल शर्मा ने ट्वीट कर कहा कि Lava Blaze 2 को अप्रैल में भारतीय बाजार में लॉन्च किया जाएगा। इसकी कीमत 10 हजार से कम होगी। वहीं, यह मोबाइल फोन बजट सेगमेंट में शाओमी, वीवो, ओप्पो, पोको और रियलमी जैसी स्मार्टफोन कंपनियों के डिवाइस को जोरदार टक्कर देगा। लेकिन, कंपनी ने अभी तक लावा ब्लेज 2 की ऑफिशियल लॉन्चिंग से जुड़ी कोई जानकारी नहीं दी है। (Lava Upcoming Smartphone)

टिप्सटर के मुताबिक, लावा ब्लेज 2 में Unisoc T616 चिपसेट दी जा सकती है। इसके अलावा, फोन के अन्य फीचर्स से जुड़ी कोई जानकारी नहीं मिली है।

Lava Blaze 5G की स्पेसिफिकेशंस

लावा ब्लेज 5G इस वक्त इंडियन मार्केट में दो स्टोरेज वेरिएंट 4GB RAM+128GB और 6GB RAM+128GB स्टोरेज में उपलब्ध है। इनकी कीमत क्रमश: 10,999 रुपये और 11,499 रुपये है। इस स्मार्टफोन में 6.5 इंच का HD+ IPS डिस्प्ले है, जिसका रेजलूशन 720 x 1600 पिक्सल और रिफ्रेश रेट 90Hz है।

इसकी स्क्रीन को Widevine L1 का सपोर्ट मिला है। पावर के लिए डिवाइस में MediaTek Dimensity 700 चिपसेट, 8GB RAM और 128GB स्टोरेज दी गई है, जिसे एसडी कार्ड की मदद से 1TB तक बढ़ाया जा सकता है।

लावा ब्लेज में 50MP का ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मौजूद है। जबकि सेल्फी के लिए 8MP का कैमरा मिलता है। इसके अलावा, मोबाइल फोन में 5000mAh की बैटरी जंबो बैटरी दी गई है।

गौरतलब है कि हाल ही में Lava ने युवा 2 प्रो स्मार्टफोन को भारत में लॉन्च किया है। इस स्मार्टफोन की कीमत 7,999 रुपये है। इस डिवाइस में एचडी+ रेजोल्यूशन के साथ 6.5 इंच का वाटर-ड्रॉप नॉच डिस्प्ले है। वाटर-ड्रॉप नॉच में सेल्फी क्लिक करने के लिए फ्रंट-फेसिंग कैमरा है। इसमें कुछ कैमरा फीचर्स के साथ 5MP का लेंस है।

ये भी पढ़ें : Oppo Find X6 Series होने जा रही है लॉन्च, जानिए फीचर्स, स्पेसिफिकेशंस और कीमत

ये भी पढ़ें : Vivo Y78+ जल्द होगा चीन के बाजार में लाॅन्च, मिलेंगे ये धांसू फीचर्स

ये भी पढ़ें : Motorola Razr 2023 की फुल इमेज आई सामने, Galaxy Z Flip 4 से होगा कड़ा मुकाबला

ये भी पढ़ें : Moto G Power 2023 : लॉन्च से पहले यहां जानिए स्पेसिफिकेशंस और कीमत

Connect With Us: Twitter Facebook