Lava Blaze 2 की जल्द होगी लॉन्चिंग, अमेजन पर हुआ लिस्ट

0
341
Lava Blaze 2 Amazon Listing

आज समाज डिजिटल, Lava Blaze 2 Amazon Listing : देश के दिग्गज मोबाइल कंपनी Lava अपने नए फोन को भारतीय बाजार में लॉन्च करने के लिए पूरी तरह तैयार है। यह फोन Lava Blaze 2 के नाम से पेश किया जाएगा। इस बात की पुष्टी ई-कॉमर्स साइट Amazon India की लिस्टिंग से हुई है।

जानकारी के मुताबिक अमेजन पर फोन के लिए एक माइक्रोसाइट क्रिएट कर दी गई है, जिसमें डिवाइस के अहम स्पेसिफिकेशन्स के साथ ही फोन के डिजाइन का खुलासा हो गया है। लेकिन अभी लॉन्च से डेट से पर्दा नहीं उठा है।

हालांकि, ब्रांड की तरफ से इस फोन की लॉन्च डेट फिलहाल कंफर्म नहीं की गई है। लावा ने पिछले साल इसकी पहली जेनरेशन के स्मार्टफोन को जुलाई में लॉन्च किया था। लावा का यह फोन भी पिछले मॉडल की तरह 10,000 रुपये की प्राइस रेंज में आ सकता है।

Amazon लिस्टिंग के मुताबिक, Lava का यह अपकमिंग बजट स्मार्टफोन पिछले मॉडल के मुकाबले कॉम्पैक्ट डिजाइन के साथ आ सकता है। टीजर में दिखी तस्वीर के मुताबिक, इस फोन के एक साइड में सिम कार्ड ट्रे दिया जाएगा। इस स्मार्टफोन के साथ Lava ट्रू वायरलेस नेकबैंड ProBuds N31 को भी लॉन्च करेगा। इसे ब्रांड ने अपने सोशल मीडिया हैंडल से टीज किया है।

Lava Blaze 2 डिजाइन

Lava Blaze 2 इसमें फ्लैट-एज डिजाइन दिया जाएगा। इसके अलावा फोन के सेंटर पर पंच होल दिया जाएगा, जिसमें फ्रंट कैमरा प्लेस होगा। वहीं, रियर पर दो बड़े सर्कुल कैमरा रिंग में दो सेंसर होंगे। साथ ही आपको याद दिला दें कि लावा ब्लेज 2 से पहले कंपनी Blaze सीरीज में Lava Blaze NXT, Lava Blaze Pro और Lava Blaze 5G स्मार्टफोन्स को पेश कर चुकी है।

Lava Blaze 2 फीचर्स

Lava Blaze 2 में 6GB RAM + 128GB तक स्टोरेज का सपोर्ट दिया जाएगा। इस फोन की RAM को 5GB तक एक्सपेंड किया जा सकेगा। इस स्मार्टफोन के अन्य फीचर्स के बारे में फिलहाल कोई जानकारी शेयर नहीं की गई है। Lava Blaze के मुकाबले इसमें बेहतर फीचर्स मिल सकते हैं।

गौरतलब है कि पिछले दिनों Lava Blaze 2 की लाइव इमेज लीक हुई थी, जिसमें फोन के प्रोसेसर की डिटेल सामने आई थी। लावा का यह फोन T616 12nm प्रोसेसर के साथ आ सकता है। इस फोन के बैक में डुअल कैमरा सेटअप मिलेगा, जिसके साथ LED फ्लैश दिया जाएगा।

फोन में एक 50MP का कैमरा और एक 2MP का कैमरा दिया जा सकता है। Lava Blaze 2 में Android 12 ऑपरेटिंग सिस्टम मिल सकता है। इस फोन को गीकबेंच पर सिंगल कोर में 359 और मल्टीकोर में 1,497 का स्कोर मिला है।

ये भी पढ़ें : जियो ने लॉन्च किया फाइबर बैकअप प्‍लान, 198 रुपए में मिलेगा अनलिमिटेड डाटा, जानिए विस्तार से

ये भी पढ़ें : iQOO ला रहा बाजार में Snapdragon 695 चिपसेट वाला स्मार्टफोन, पॉवरफुल बैटरी के साथ मिलेंगे ये धांसू फीचर्स

ये भी पढ़ें : OPPO A1x स्मार्टफोन लॉन्च, जानिए कीमत व स्पेसिफिकेशंस

ये भी पढ़ें : Vivo X Fold 2 में मिलेंगी ये ढेर सारी खूबियां, अनॅबॉक्सिंग का वीडियाे आया सामने

Connect With Us: Twitter Facebook