आज समाज डिजिटल, नई दिल्ली:
दुनियाभर में दमदार परफॉर्मेंस वाली सुपरबाइक्स के लिए मशहूर दुकाती ने भारतीय बाजार में दो नए बाइक्स लॉन्च किए हैं। कंपनी ने भारतीय बाजार में फ्लैगशिप मॉडल स्पोर्ट क्रूजर बाइक को पेश किया है। बेहद ही आकर्षक लुक और दमदार इंजन क्षमता से सजी इन बाइक्स को दो वेरिएंट्स में उतारा है।

इसकी शुरुआती कीमत 23.50 लाख रुपये है वहीं इसके टॉप (एस)  वेरिएंट की कीमत 28.40 लाख रुपये तय है। इसके अलावा डायवेल1260 भी दो ट्रिम में उपलब्ध है, इसके बेस मॉडल की कीमत 18.49 लाख रुपये और टॉप वेरिएंट ‘एस’ वर्जन की कीमत 21.49 लाख रुपये है। ये सभी कीमतें एक्सशोरूम दिल्ली के अनुसार दी गई हैं।

कंपनी ने इस बाइक में कई नए अपडेट्स दिए हैं, जो कि इसे पिछले मॉडल के मुकाबले कहीं बेहतर बनाते हैं। इसमें नए रिट्यन चेचिस के साथ नया सस्पेंशन सेटअप दिया गया है। ये इंजन 6 स्पीड गियरबॉक्स के साथ आता है। इस बाइक में अलग-अलग ड्राइविंग मोड्स के साथ डुअल चैनल एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (एबीएस), 5 इंच का स्क्रीन और एल्युमिनियम व्हील्स, एक लिथियम बैटरी दिया गया है।  ये एक स्पोर्ट क्रूजर बाइक है, इसे कंपनी ने बेहद ही आकर्षक स्पोर्टी डिजाइन दिया है। इसके अलावा क्रूज कंट्रोल, एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (अइर) और एश्ड जैसे अत्याधुनिक फीचर्स से लैस इस बाइक में अलग-अलग ड्राइविंग मोड्स भी दिए गए हैं।