बिलासपुर : एक्सईएन डिवीजन कार्यालय का शुभारंभ

0
447

चैहल, बिलासपुर :
बिलासपुर जगाधरी रोड़ जैन कालोनी में एक्सईएन डिवीजन कार्यलय का शुभारंभ हवन यज्ञ के साथ हुआ। हवन में राजीव मेहता सकैल सचिव यमुनानगर, रामकुमार सैनी, डीविजन एस.डी.ई.ओ विकास बंसल ने मुख्य रूप से आहुति डाली। सचिव कृष्ण कुमार प्रधान सुनील सैनी ने बताया कि बिलासपुर में डिवीजन कार्यलय खुल जाने से डिवीजन के लोगों को अपने कामों के लिए जगाधर व युमनानगर नही जाना पडेगा उपमंडल स्तर पर लोगों के कार्य होने से लोगों के समय की बचत होंगी। इस अवसर पर प्रधान सुनील सैनी, सचिव कृष्ण कुमार, हरीओम, इस्फाक, मुकेश, जगमोहन, संजीव जे.ई सहित अन्य कर्मचारियों ने हवन में आहूति डाली।