नशा: मेडिकल स्टोरों पर छापे, 4 लोगों की हो चुकी मौत

0
263
Raids on Medical Stores
Raids on Medical Stores

आज समाज डिजिटल, Sirsa News:
कालांवाली क्षेत्र में नशे से 4 व्यक्तियों की मौत की घटना के बाद प्रशासन हरकत में आया है। अधिकारियों ने कालांवाली कस्बे के 5 मेडिकल स्टोरोंं पर छापेमारी की कार्रवाई की। मंगलवार को हुए एक्शन के दौरान 5 में से 4 मेडिकल स्टोर पर अनियमितताएं मिलीं। उन्हें सील कर दिया गया। इन स्टोरों पर नशे के लिए प्रयुक्त होने वाली दवाएं भी मिली है। इसलिए उन्हें शो-काज नोटिस भी जारी कर दिया है।

इन मेडिकल स्टोरों पर हुई कार्रवाई

कालांवाली क्षेत्र में मेडिकल नशे की शिकायत मिलने पर मंगलवार को औषधि विभाग के अधिकारियों ने एक साथ पांच मेडिकल स्टोरों पर छापा मारा गया। टीम में औषधि विभाग के सुपरवाइजर निरिपन कुमार, मेडिकल अधिकारी दिनेश कुमार व पुलिस टीम भी उपस्थित रही। छापे के दौरान मेडिकल स्टोर पर एक पुलिसकर्मी और एक मेडिकल अधिकारी तैनात रहा। इसके बाद मेडिकलों पर जांच प्रक्रिया शुरू कर दी। जांच के दौरान सुखचैन मेडिकल, कर्ण मेडिकोज, राकेश मेडिकोज और जस मेडिकोज के रिकोर्ड में काफी अनियमितताएं पाई गई।

एक मेडिकल पर नहीं था फार्मासिस्ट

जांच के दौरान मेडिकल कालेजों पर काफी मात्रा में नशे में प्रयुक्त होने वाली गोलियां भी पाई गई है। जिसका मेडिकल संचालकों के पास पर्याप्त रिकार्ड नहीं था। ऐसे में अधिकारियों की ओर से चारों मेडिकल स्टोरों को सील कर दिया और उन्हें नोटिस जारी किया गया है। छापा कार्रवाई करीब सात घंटे तक चलती रही। कालांवाली में मेडिकलों पर छापा किया गया तो दो मेडिकल स्टोरों पर फार्मासिस्ट नहीं पाए गए। जिसके बाद अधिकारियों ने मेडिकल संचालन करने वालों पर सख्ती दिखाई। हालांकि सख्ती किए जाने के बाद एक मेडिकल स्टोर पर फार्मासिस्ट पहुंच गया। जबकि दूसरी मेडिकल स्टोर पर फार्मासिस्ट देर शाम तक नहीं पहुंचा पाया। ऐसे में विभाग की ओर से मेडिकल को सील कर दिया गया।

मेडिकल स्टोरों का पहले हो गया था चयन

कालांवाली शहर और आसपास के गांवों में मेडिकल स्टोरों पर सरेआम नशे की गोलियां बिकने की शिकायत काफी समय से पुलिस अधीक्षक पास पहुंच रही थी। जिसके बाद पुलिस अधीक्षक ने मेडिकल स्टोरों की जांच करने के अधिकारियों को आदेश दिए थे। ऐसे में अधिकारियों की ओर से मेडिकल स्टोरों पर छापा मारकर उनकी जांच की गई थी। हालांकि अधिकारियों की ओर से पहले ही इन मेडिकल स्टोरों का चयन किया गया था।

कई मेडिकल संचालकों ने बंद किए स्टोर

मेडिकल स्टोरों पर अधिकारियों की ओर से छापा किए जाने के बाद जैसे ही जानकारी अन्य मेडिकल स्टोर संचालकों को मिली तो वह मेडिकल स्टोरों का शटर गिरा वहां से फरार हो गए। हालांकि मेडिकलों पर शाम छह बजे तक जांच प्रक्रिया जारी रही। जिसके चलते काफी मात्रा में यहां पर नशे में उपयुक्त होने वाली दवाइयां बरामद हुई है जिनका संचालकों के पास कोई रिकार्ड नहीं पाया गया।

चार मेडिकल स्टोर कर दिए सील: दिनेश कुमार

इस संबंध में मेडिकल अधिकारी दिनेश कुमार का कहना है कि कालांवाली में पांच मेडिकल स्टोरों पर छापे मारे हैं, जिनमें से चार मेडिकल स्टोरों पर काफी अनियमितताएं पाई गई हैं। इनमें नशे के लिए प्रयुक्त होने वाली गोलियां का रिकार्ड नहीं पाया गया है। जिसके बाद चार मेडिकल स्टोरों को सील कर दिया है और उन्हें शोकाज नोटिस जारी किया गया है।

ये भी पढ़ें : टीजीटी-पीजीटी के 5500 पदों पर भर्ती जल्द: मनोहर लाल

  • TAGS
  • No tags found for this post.