latest Rewari news : विधानसभा चुनाव को लेकर पुलिस व आरपीएफ जवानों ने थाना कसौला क्षेत्र में निकाला फ्लैग मार्च

0
116
latest Rewari news

latest Rewari news: रेवाड़ी। पुलिस अधीक्षक रेवाड़ी गौरव राजपुरोहित के दिशा-निर्देश पर जिला पुलिस व आरपीएफ के जवानों ने वीरवार को विधानसभा चुनाव को शांतिपूर्ण संपन्न कराने व कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए थाना कसौला क्षेत्र में फ्लैग मार्च निकाला। फ्लैग मार्च का नेतृत्व प्रबंधक थाना कसौला निरीक्षक शिव दर्शन द्वारा किया गया। फ्लैग मार्च में आरपीएफ व पुलिस के जवान शामिल रहे। फ्लैग मार्च के दौरान लोगों से भयमुक्त मतदान करने की अपील की गई।

कसौला क्षेत्र में फ्लैग मार्च गांव पातुहेडा से शुरू होकर गांव सुठाना, सुठानी व बावल औद्योगिक क्षेत्र में निकाला गया। पुलिस अधीक्षक गौरव राजपुरोहित ने कहा कि निष्पक्ष व स्वतंत्र चुनाव करवाना पुलिस की सर्वोच्च प्राथमिकता है। विधानसभा चुनाव को शांतिपूर्ण व निष्पक्ष कराने के लिए पुलिस प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद व तैयार है। चुनाव में किसी भी प्रकार की गड़बड़ी व लोगों में भय पैदा करने वालों के खिलाफ पुलिस द्वारा सख्त कार्रवाई की जाएगी। जिले के संवेदनशील व अतिसंवेदनशील बूथों पर सुरक्षा के अतिरिक्त इंतजाम रहेंगे। आचार संहिता का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ भी पुलिस सख्त कार्रवाई करेगी।