आज समाज डिजिटल, Latest News:
नेशनल हेराल्ड मामले में कांग्रेस नेता राहुल गांधी से दूसरे दिन भी ईडी की पूछताछ जारी है। राहुल से करीब 10 घंटे की पूछताछ हुई। वे रात 11.10 बजे ईडी दफ्तर से घर के लिए रवाना हुए। ईडी दफ्तर के बाहरक कांग्रेसी जमे रहे। राहुल से पहले सुबह पहले राउंड में तीन घंटे तक ईडी ने सवाल पूछे। इसके बाद लंच ब्रेक के दौरान राहुल सोनिया गांधी से मिलने अस्पताल पहुंचे।
कानून के गलत इस्तेमाल का विरोध: चिदंबरम
कांग्रेस नेता पी चिदंबरम ने कहा कि हम कानून के गलत इस्तेमाल का विरोध कर रहे है, अगर एऊ कानून का पालन करता है, तो हमें कोई समस्या नहीं है लेकिन एऊ कानून का पालन नहीं कर रही है। हम पूछ रहे हैं कि निर्धारित अपराध क्या है? इसका कोई जवाब नहीं है।
बर्ताव ऐसा कि हम आतंकवादी: अधीर रंजन
कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने कहा कि भाजपा पार्टी कांग्रेस के खिलाफ ऐसा बर्ताव कर रही है कि लग रहा है हम आतंकवादी हैं। भाजपा की तानाशाही चरम सीमा पर पहुंच चुकी है। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि जब तक ये लोग जुर्म उठाते रहेंगे हम लोग इसी प्रकार से प्रदर्शन करते रहेंगे।
केंद्र सरकार हमें ये बता दें कि 8 साल में ईडी,आईटी और उइक ने भाजपा नेता के खिलाफ एक भी कार्रवाई की हो। कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि हम लोगों को जाने नहीं दिया जाएगा क्योंकि उनका उद्देश्य है कि इस सत्याग्रह में ज्यादा लोग ना जुड़ें। इसके बावजूद बॉर्डर पर लोग खड़े हैं और हर सड़क पर लोग दिखेंगे।
सत्याग्रह होगा: हरीश रावत
उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता हरीश रावत ने कहा कि सत्यमेव जयते! सत्याग्रह होगा और ये लड़ाई गांव-गांव, गली-गली, कूचे-कूचे तक पहुंचेगी। कांग्रेस नेता राहुल गांधी प्रवर्तन निदेशालय के दफ्तर पहुंच गए हैं। वहीं इस दौरान कांग्रेस समर्थकों ने जोरदार हंगामा किया। रणदीप सुरजेवाला समेत कई नेताओं को पुलिस ने हिरासत में ले लिया।
सुरजेवाला समेत कई नेता हिरासत में
कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला और अन्य को नेशनल हेराल्ड मामले में पार्टी नेता राहुल गांधी के खिलाफ ईडी जांच का विरोध करने पर हिरासत में लिया गया। राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि ये समझ से परे है कि यहां की पुलिस प्रशासन को सरकार की ओर से कितना बड़ा दबाव झेलना पड़ रहा है। कानून अपना काम करे, 144 लगा है तो आप हिरासत में ले लीजिए लेकिन आप पार्टी कार्यालय में आने से नहीं रोक सकते हैं, लोकतंत्र की हत्या हो रही है।
पुलिस से भिड़े कांग्रेस कार्यकर्ता
नेशनल हेराल्ड मामले में आज कांग्रेस नेता राहुल गांधी के एऊ के सामने पेश होने से पहले कांग्रेस कार्यकतार्ओं ने राहुल गांधी के समर्थन में पार्टी मुख्यालय के पास प्रदर्शन किया। दिल्ली पुलिस ने उन्हें हिरासत में लिया।
ये भी पढ़ें : टीजीटी-पीजीटी के 5500 पदों पर भर्ती जल्द: मनोहर लाल
ये भी पढ़ें : बिजली संकट, तीन यूनिटों में उत्पादन बंद, बढ़ी मांग
ये भी पढ़ें : अस्थियां विसर्जन करने गया था परिवार, हादसे में 6 ने प्राण गवाएं
ये भी पढ़ें : सड़क हादसे में वैष्णो देवी से लौट रहे परिवार के 4 लोगों की मौत