latest designs of earrings: स्टाइलिश दिखना हम सभी को पसंद होता है। इसके लिए हम आए दिन हम वार्डरोब से लेकर अपने लुक में कई तरह के बदलाव करते हैं। वहीं ट्रेडिशनल लुक में जान डालने के लिए स्टाइलिंग का रोल अहम होता है। सूट और साड़ी के साथ में सबसे ज्यादा इयररिंग्स पहनना हम बहुत पसंद करते हैं।
इयररिंग्स में सबसे ज्यादा झुमके पहनना हमें पसंद होता है। वहीं आजकल मल्टी-कलर की झुमकी सबसे ज्यादा चलन में है। तो आइये देखते हैं तीज-त्योहार के दिन ओने ट्रेडिशनल लुक में जान डालने के लिए झुमकी इयररिंग्स के लेटेस्ट डिजाइंस। साथ ही, बताएंगे इन झुमकियों को स्टाइलिश लुक देने के लिए आसान टिप्स बताने वाले हैं-
मीनाकारी झुमकी डिजाइन
एलिगेंट और क्लासी लुक में ट्रेडिशनल वियर चीजों से अपने सूट और सी लुक को स्टाइल करने का सोच रही है तो इस तरह की खूबसूरत बेल डिजाइन वाली मीनाकारी ज्वेलरी को पहन सकती हैं। इसमें आपको डार्क से लेकर पेस्टल शेड में कई बारीक वर्क वाली डिजाइंस और शोए देखने को मिल जाएंगी। आजकल इसमें पर्ल वर्क भी काफी ज्यादा पसंद किया जा रहा है।
चांदबाली डिजाइन झुमकी
अगर आपका चेहरा गोल है और आप भारी डिजाइन के फैंसी इयररिंग्स पहनना चाहती हैं तो इस तरह क्र खूबसूरत डिजाइन वाली चांदबाली इयररिंग्स को कानों में पहन सकती हैं। देखने में इस तरह की खूबसूरत डिजाइंस में आपको पालकी और अनकट डायमंड में कई तरह की डिजाइन देखने को मिल सकते हैं।
मिरर वर्क झुमकी डिजाइन
दाम में सस्ते और स्टाइलिश लुक देने के लिए आपको मिरर वर्क वाले इयररिंग्स आजकल काफी चलन में है। इसे आप सिंपल से लेकर हैवी डिजाइन वाले सलवार-सूट के साथ में कुंदन और मिरर वर्क वाले इस तरह के मल्टी-कलर इयररिंग्स को पहन सकती हैं।