latest design co-ord sets: त्योहारों के इस सीजन पर ये को-ऑर्ड सेट ड्रैस करें ट्राई

0
84
latest design co-ord sets

latest design co-ord sets: शादी से पहले होने वाले फंक्शन के दौरान महिलाएं खास नजर आना चाहती हैं और इसके लिए वो बेस्ट आउटफिट की तलाश में होती है। वहीं अगर आप शादी के किसी फंक्शन में हिस्सा ले रही हैं या किसी पार्टी में शामिल हो रही हैं तो आप ये को-ऑर्ड सेट स्टाइल कर सकती हैं। इस आर्टिकल में हम आपको कुछ लेटेस्ट डिजाइन वाले को-ऑर्ड सेट दिखा रहे हैं जिन्हें आप शादी से पहले होने वाले फंक्शन या किसी पार्टी में पहन सकती हैं। इस तरह के आउटफिट में जहां आप खूबसूरत नजर आएंगी तो वहीं आप भीड़ से भी अलग नजर आएंगी।

ऑर्गेंजा को-ऑर्ड सेट

अगर आप हल्दी फंक्शन में हिस्सा ले रही हैं तो आप इस तरह का ऑर्गेंजा को-ऑर्ड सेट वियर कर सकती हैं। इस तरह के आउटफिट में जहां आप भीड़ से भी अलग नजर आएंगी तो वहीं आपका लुक भी सबसे अलग नजर आएगा। इस तरह का आउटफिट को आप 1500 से 3000 तक की कीमत में खरीद सकती हैं।

इस आउटफिट के साथ आप मिरर वर्क वाली ज्वेलरी साथ हो फुटवियर में जूती वियर कर सकती हैं।

थ्री-पीस को-ऑर्ड सेट

इस तरह का थ्री-पीस को-ऑर्ड सेट भी आप मेहंदी फंक्शन के दौरान वियर कर सकती हैं। यह थ्री-पीस को-ऑर्ड सेट जोर्जेट फैब्रिक में है और इसमें प्रिंटेड डिजान बनाए गए हैं। वहीं इस तरह के आउटफिट को आप बाजार से ले सकती हैं साथ ही ऑनलाइन भी आपको ये आउटफिट 2000 रुपये में मिल जाएगा।

इस आउटफिट के साथ आप झुमके साथ ही फुटवियर में मोजरी वियर कर सकती हैं।

एम्ब्रायडरी वर्क को-ऑर्ड सेट

रॉयल लुक के लिए आप इस तरह का एम्ब्रायडरी वर्क वाला को-ऑर्ड सेट भी वियर कर सकती हैं। इस आउटफिट में एम्ब्रायडरी वर्क किया हुआ है साथ ही इसके साथ नेट वाला शृग है जो आपको एक न्यू लुक देगा। वहीं इस तरह के आउटफिट में जहां आप लुक रॉयल नजर आएगा तो वहीं भीड़ से भी अलग नजर आएंगी

इस आउटफिट के साथ चोकर या कुंदन वर्क वाली ज्वेलरी साथ ही फुटवियर में आप हील्स या फ्लैट्स पहन सकती हैं।