देश का गौरव प्रथम महिला अंतरिक्ष यात्री स्व. डा. कल्पना चावला को किये श्रद्धा सुमन अर्पित

0
318
Late . Tributes paid to Dr. Kalpana Chawla
Late . Tributes paid to Dr. Kalpana Chawla

प्रवीण वालिया, करनाल:
अंतरिक्ष में स्वर्ण अक्षरों में अपना नाम लिखने वाली, देश का गौरव, महिला शक्ति का पर्याय भारतीय मूल की प्रथम महिला अंतरिक्ष यात्री एवं विद्यालय की पूर्व छात्रा स्व. डा. कल्पना चावला जी की पुण्यतिथि पर आज टैगोर बाल निकेतन स्कूल में श्रद्धांजलि सभा एवं प्रार्थना कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

10 छात्राओं को कल्पना चावला अवार्ड के साथ 25-25 हजार की धनराशि वितरित की

इस अवसर पर मुख्यातिथि नगरनिगम मेयर श्रीमती रेनू बाला गुप्ता तथा पार्षद श्रीमती मेघा भण्डारी ने स्व. कल्पना चावला को अपने श्रद्धा सुमन अर्पित किए। इस मौके पर विद्यालय की 10 छात्राओं को कल्पना चावला अवार्ड के रूप में प्रत्येक छात्रा को 25,000 रूपए की राशि का चैक प्रदान किए गये। कार्यक्रम में इन छात्राओं के अभिभावकों को भी विशेष रूप से सम्मानित किया गया। स्कूल के प्रधानाचार्य डा. राजन लाम्बा ने बताया कि पिछले कई वर्षों से यह पुरस्कार रूपा एंड कम्पनी दिल्ली (एन.डी. मेहरा मैमोरियल फाउंडेशन, दिल्ली) की तरफ से स्वर्गीय डाॅ.कल्पना चावला की पुण्यतिथि पर विद्यालय की मेधावी छात्राओं को उनके शिक्षा एवं अन्य सभी क्षेत्रों में उत्कृष्ट प्रदर्शन के आधार पर दिया जा रहा है।

डाॅ. राजन लाम्बा ने जानकारी देते हुए बताया कि सबसे पहले कल्पना चावला पुरस्कार विद्यालय की 2 छात्राओं को पुरस्कृत करने से शुरु हुआ था। उसके पश्चात यह पुरस्कार 4 छात्राओं को दिया जाने लगा जबकि वर्ष-2017 से कल्पना चावला पुरस्कार विद्यालय की 10 छात्राओं को प्रत्येक को 25,000 रूपए (कुल पुरस्कार राशि 2,50,000 रूपए) के रूप में प्रदान किया जाने लगा।

ये भी पढ़ें : 4 पशु डेयरियों को नगर निगम की एन्फोर्समेंट टीम ने किया सील

ये भी पढ़ें : सड़क हादसे में एक वकील की हुई मौत

ये भी पढ़ें : युवाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए सरकार उद्योगों पर दे रही सब्सिडी : सहायक निदेशक रविंदर सिंह

Connect With Us: Twitter Facebook