Lata Mangeshkar will be honored by the Government of India: लता मंगेशकर को भारत सरकार की ओर से किया जाएगा सम्मानित

0
339

बॉलिवुड। लता मंगेशकर की गायकी से आज कौन अछुता है। उनकी आवाज सुनकर हर कोई मंत्रमुग्ध हो जाता है। उनकी आवाज की वजह से वो देश विदेश में चर्चित हैं। उनके बारे में खबर मिली है कि उन्हें जल्द ही सरकार द्वारा सम्मानित किया जाएगा।
इस 28 सितंबर को 90 साल की हो जाएंगी। ऐसे में भारत सरकार मशहूर गायिका को सात दशकों से भारतीय संगीत में योगदान देने के सम्मानित कर सकती है।