क्रिकेट से लगाव था लता मंगेशकर को, भारतीय टीम के लिए एक बार फ्री में किया था कॉन्सर्ट : Lata Mangeshkar Was Fond Of Cricket

0
824
Lata Mangeshkar Was Fond Of Cricket
Lata Mangeshkar Was Fond Of Cricket

Lata Mangeshkar Was Fond Of Cricket

आज समाज डिजिटल, अंबाला:
Lata Mangeshkar Was Fond Of Cricket : लता जी हर क्षेत्र में सक्रिय रहती थीं। क्षेत्र बेशक क्रिकेट का हो। उन्हें क्रिकेट से भी खास लगाव था। उन्हें क्रिकेट देखने का काफी शौक था। 28 जनवरी के आसपास गायिका की हालत में सुधार के मामूली लक्षण दिखने के बाद उन्हें वेंटिलेटर से हटा दिया गया था। हालांकि 5 फरवरी को उनकी हालत दोबारा बिगड़ गई और वह वेंटिलेटर सपोर्ट पर आ गई।

READ ALSO : स्वर कोकिला के नाम से मशहूर भारत की महान गायिका लता मंगेश्कर का निधन : Lata Mangeshkar Passed Away

क्रिकेट से ऐसा था रिश्ता Lata Mangeshkar 

Lata Mangeshkar Was Fond Of Cricket
Lata Mangeshkar Was Fond Of Cricket

भारत की महान गायिका लता मंगेशकर जी का क्रिकेट से काफी करीबी रहता था। वें 1983 का वर्ल्ड कप फाइनल देखने लॉर्ड्स गई थी। कपिल देव, सुनील गावस्कर, सचिन तेंदुलकर से लेकर महेंद्र सिंह धोनी सभी उनके पसंदीदा थे। बीसीसीआई के पूर्व अध्यक्ष राज सिंह भी उनके करीबी रहे थे।

1983 वर्ल्ड कप टीम को पहले ही करा दिया था डिनर Lata Mangeshkar Passes Away

जब लता जी को भारत रत्न से सम्मानित किए जाने की खबर आई थी, उस समय राज सिंह डूंगरपुर लंदन में लता जी के साथ ही थे। 1983 वर्ल्ड कप फाइनल से पहले लता जी ने रात को भारतीय टीम को खाने पर भी आमंत्रित किया था। उन्होंने चैंपियन बनने के बाद भारतीय टीम को फिर से खाने पर बुलाया था।

फ्री में किया था कॉन्सर्ट Such was the relationship with cricket

लता जी ने एक बार बीबीसी को दिए गए इंटरव्यू में बताया था कि उन्होंने 1983 वर्ल्ड कप जीत के बाद टीम के लिए एक फ्री कॉन्सर्ट किया था। उस समय भारतीय क्रिकेट बोर्ड के पास पर्याप्त पैसे नहीं थे। इसलिए उन्होंने पैसे जुटाने के लिए एक स्पेशल कॉन्सर्ट किया था। दिल्ली के इंद्रप्रस्थ स्टेडियम में आयोजित एक संगीत कार्यक्रम में हमने 20 लाख जुटाए थे। यह कॉन्सर्ट लगभग 4 घंटे चला था। इस कॉन्सर्ट के बाद भारतीय टीम के सभी खिलाड़ियों को 1-1 लाख रूपए दिए गए थे।

मैच से पहले था तनाव Lata Mangeshkar news

लता जी ने बताया था कि वर्ल्ड कप 1983 के फाइनल से पहले तनाव था, लेकिन जब मैच शुरू हुआ तो मेरे अंदर जीत का भरोसा बढ़ा। क्रिकेट एक ऐसा खेल है जहां कब क्या हो जाए कुछ नहीं का जा सकता। क्रिकेट जैसे गेम में कभी भी मैच पलट सकता है। फाइनल से पहले टीम के साथ मेरी मुलाकात हुई थी और मैंने टीम को कहा थी की ये मैच हम ही जीत रहें हैं। उस मैच में हमारे सभी खिलाड़ियों ने जी-जान लगा दी और भारत ने पहली बार वर्ल्ड कप जीता।

Lata Mangeshkar Was Fond Of Cricket

READ ALSO : स्वर कोकिला लता मंगेशकर का 92 साल की उम्र में निधन : Lata Mangeshkar Passed Away

READ ALSO : आज शाम 6:30 बजे अंतिम संस्कार, 2 दिन राष्ट्रीय शोक : Lata Mangeshkar’s Funeral

READ ALSO : तन्हा छोड़ गईं लता दी, अब गूंज रहा, कहां तुम चले गए : Lata Di Left Alone

Connect With Us : Twitter Facebook