Jind News: हरियाणा के शहीद पैरा कमांडो का आज होगा अंतिम संस्कार

0
266
हरियाणा के शहीद पैरा कमांडो का आज होगा अंतिम संस्कार
हरियाणा के शहीद पैरा कमांडो का आज होगा अंतिम संस्कार

Jind News (आज समाज) जींद: जम्मू-कश्मीर के कुलगाम में आतंकियों से मुठभेड़ में शहीद हुए हरियाणा के लांस नायक पैरा कमांडो का आज अंतिम संस्कार किया जाएगा। प्रदीप का पार्थिव शरीर रविवार को दिल्ली एयरपोर्ट पर पहुंचा। जहां उनके पार्थिव शरीर को सलामी देकर हिसार के लिए रवाना किया गया। यहां उनके पार्थिव शरीर को हिसार के मिलिट्री अस्पताल में रखा गया। आज प्रदीप नैन का पार्थिव शरीर जींद के पैतृक गांव जाजनवाला में गाड़ियों और बाइकों के काफिले के साथ लाया जाएगा। उसके बाद सेना की टुकड़ी उन्हें अंतिम सलामी देगी। इसके बाद राजकीय सम्मान के साथ उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा। शहीद के पिता बलवान सिंह ने कहा कि बेटे की शहादत पर हमें गर्व है। ऐसे बच्चे बार-बार नहीं मिलते। प्रदीप में कमांडो बनने का बड़ा जुनून था। कहता था कमांडो बनकर बताऊंगा। बेटा दिलेर था, उसके अंदर किसी चीज का डर नहीं था। बेटे ने कहा था 15-20 छुट्टी आऊंगा। 29 वर्षीय प्रदीप 9 साल पहले सेना में भर्ती हुए थे। इसके बाद उनकी काबिलियत देखकर उन्हें पैरा कमांडो बनाया गया। वह परिवार के इकलौते बेटे थे। कुछ समय बाद वह पिता बनने वाले थे। प्रदीप के अलावा एक और जवान शहीद हुए हैं। आशंका जताई जा रही है कि आतंकी अमरनाथ यात्रा को निशाना बनाने की साजिश रच रहे थे। सेना ने शनिवार देर शाम गांव के सरपंच को शहादत की सूचना दी थी। इसके बाद सरपंच ने परिवार को बेटे के शहीद होने के बारे में बताया। इस सूचना के बाद शहीद की गर्भवती पत्नी की तबीयत खराब है। उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है।