पैतृक गांव में जयदीप अहलावत ने दी मुखाग्नि
Rohtak News (आज समाज) रोहतक: बॉलीवुड अभिनेता जयदीप अहलावत के पिता दयानंद का बीमारी के चलते सोमवार को निधन हो गया था। आज रोहतक के गांव खरखड़ा में उनका अंतिम संस्कार किया गया। पैतृक गांव में जयदीप अहलावत ने अपने पिता कीर चिता को मुखाग्नि दी इस दौरान रोहतक के खरकड़ा गांव में उन्हें अंतिम विदाई देने गांव के लोग भी मौजूद रहे। दयानंद 75 साल के थे।
जयदीप अहलावत और उनके पिता दयानंद अहलावत का रिश्ता बेहद खास था। एक पिछले इंटरव्यू में जयदीप ने बताया था कि उनके माता-पिता दोनों सेवानिवृत्त शिक्षक थे। उन्होंने अपने पिता के सपोर्ट को याद करते हुए कहा कि अभिनय के क्षेत्र में करियर बनाने में उनके पिता ने हर कदम पर साथ दिया।
जयदीप अहलावत ने इन फिल्मों में किया काम
जयदीप अहलावत ने गब्बर इज बैक और गैंग्स आॅफ वासेपुर जैसी बॉलीवुड फिल्मों के अलावा पाताल लोक वेब सीरीज में अपनी एक्टिंग से खूब सुर्खियां बटोरी थीं।
ये भी पढ़ें : सीआईडी करेंगी हरियाणा में एमबीबीएस परीक्षा में हुए घोटाले की जांच