Jind News: जींद के शहीद सीआरपीफ इंस्पेक्टर को अंतिम विदाई दी

0
126
जींद के शहीद सीआरपीफ इंस्पेक्टर को अंतिम विदाई दी
जींद के शहीद सीआरपीफ इंस्पेक्टर को अंतिम विदाई दी

Jind News (आज समाज) जींद: हरियाणा के शहीद सेंट्रल रिजर्व पुलिस फोर्स में तैनात इंस्पेक्टर कुलदीप मलिक को बुधवार को अंतिम विदाई दी गई। उनका जींद के पैतृक गांव निडानी में अंतिम संस्कार किया गया। जहां बेटे ने उन्हें मुखाग्नि दी। उनकी पत्नी लक्ष्मी ने पार्थिव देह को सेल्यूट कर वंदेमातरम का नारा लगाया। इंस्पेक्टर कुलदीप सोमवार को जम्मू-कश्मीर के उधमपुर के बसंतगढ़ इलाके में हुए आतंकी हमले में शहीद हो गए थे। बुधवार सुबह उनकी पार्थिव देह गांव पहुंची। जहां काफिले की शक्ल में उनकी पार्थिव देह को गांव तक लाया गया। पिता की शहादत पर बेटे ने कहा कि हर दिन कोई न कोई अपना बेटा या पिता खो रहा है, हमें पाकिस्तान से बदला लेना चाहिए।