Aaj Samaj (आज समाज),State Energy Conservation Award,पानीपत : अतिरिक्त उपायुक्त वीना हुड्डा ने जानकारी देते हुए बताया कि औद्योगिक, वाणिज्य राजकीय संस्थागत, समूह, आवासीय भवनों को ऊर्जा संरक्षण के क्षेत्र में श्रेष्ठ उपाय करने व तकनीक अपनाने, ऊर्जा दक्षता हासिल करने के दृष्टिगत राज्य ऊर्जा संरक्षण पुरस्कारों से अलंकृत किया जाएगा। उन्होंने बताया कि नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा विभाग एवं हरियाणा की ओर से वर्ष 2022–2023 के लिए विभिन्न श्रेणियां के पात्र उपभोक्ताओं से आवेदन मांगे गए हैं।आवेदन करने की अंतिम तिथि 2 दिसंबर 2023 की गई है। वीना हुड्डा ने बताया कि इनोवेशन, नई प्रौद्योगिकी, अनुसंधान एवं विकास परियोजनाएं जिसमें नवीन परियोजना शामिल हों, ऊर्जा संरक्षण से अनुसंधान और नवाचार ऊर्जा दक्षता अपशिष्ट से ऊर्जा एवम नवीकरणीय ऊर्जा क्षेत्र, कुशल प्राकृतिक संसाधन प्रबंधन में श्रेष्ठ कार्य करने वाली संस्थाएं इसके लिए आवेदन कर सकती हैं। राज्य ऊर्जा संरक्षण पुरस्कार में नगद राशि, स्मृति चिन्ह और प्रमाण पत्र प्रदान किए जाएंगे।

 

यह भी पढ़ें : MLA Dr. Abhay Singh Yadav : दौंगड़ा अहीर की रैली को सफल बनाने के लिए ग्रामीणों से किया जनसंपर्क

यह भी पढ़ें : Aaj Ka Rashifal 5 November 2023: आज इन राशि का युवाओं की रहेगी मौज, जाने अपना दैनिक राशिफल