Aaj Samaj (आज समाज), पानीपत : अतिरिक्त उपायुक्त वीना हुड्डा ने जानकारी देते हुए बताया कि औधोगिक, वाणिज्य, राजकीय संस्थागत, समूह आवासीय भवनों को उर्जा संरक्षण के क्षेत्र में श्रेष्ठ उपाय करने तकनीक अपनाने, उर्जा दक्षता हसिल करने के फलसवरूप राज्य उर्जा संरक्षण पुरूस्कारों से अलंकृत किया जाता है। उन्होंने बताया कि नवीन एवं नवीकरणीय उर्जा विभाग एवं हरेडा कि ओर से वर्ष 2022-2023 के लिए विभिन्न श्रेणियो के पात्र उपभोक्ताओं से आवेदन मांगे गए है। आवेदन करने कि अंतिम तिथि 17 दिसंबर 2023 है। उन्होंने बताया कि इनोवेशन, नई प्रोधिगिकिया, अनुसन्धान एवं विकाश परियोजनाए जिनमे नवीन परचार परियोजनाएं शामिल हो, उर्जा संरक्षण में अनुसन्धान और नवाचार, उर्जा दक्षता, अपशिष्ट से उर्जा और नवीकरणीय उर्जा क्षेत्र, कुशल प्राकृतिक संसाधन प्रबंधन में श्रेष्ट कार्य करने वाली संस्थाए आवेदन कर सकती है। राज्य उर्जा संरक्षण पुरुस्कार में नकद राशी, शील्ड और प्रमाण पत्र प्रदान किये जाते है।

 

यह भी पढ़ें  : Aaj Ka Rashifal 05 Dec 2023 : इन राशि के लोगों को ऑफिस में परेशान कर सकती हैं छोटी-मोटी चुनौतियां, पढ़ें दैनिक राशिफल

यह भी पढ़ें  : Trilochan Singh : सीएम सिटी में अपराधियों का ग्राफ बढ़ रहा है लगातार।

Connect With Us: Twitter Facebook