मनोज वर्मा, कैथल:

किसानों को प्राकृतिक आपदा से फसलों के होने वाले नुकसान से बचाने के लिए प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत खरीफ सीजन 2022 में धान, कपास, मक्का तथा बाजरा की फसलों का बीमा करवाने की अंतिम तिथि 31 जुलाई 2022 तय की गई है। किसानों को प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना का लाभ लेने के लिए प्रोत्साहित करने हेतू विशेष प्रचार के माध्यम से जागरूक किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि खरीफ सीजन में इस योजना के तहत किसानों को धान, कपास, मक्का तथा बाजरा के लिए क्रमश: 749.69 रुपये, 1819.12 रुपये, 374.85 रुपये तथा 352.79 रुपये, प्रति एकड़ की दर से प्रीमियम देना होगा।

उन्होंने बताया कि बीमित राशि धान के लिए 37485.45 रुपये, कपास के लिए 36382.49 रुपये, मक्का के लिए 17639.45 रुपये तथा बाजरा की फसल के लिए 18742.63 रुपये निर्धारित की है। उप निदेशक डॉ. कर्मचंद ने बताया कि योजना सभी किसानों के लिए स्वैच्छिक है। इसलिए यदि ऋणी किसान इस योजना में शामिल नहीं होना चाहते तो वे 24 जुलाई 2022 तक अपने बैंक में लिखित आवेदन करके योजना से बाहर हो सकते हैं। यदि ऋणी किसान स्कीम से बाहर होने के लिए तय सीमा तक संबंधित बैंक में आवेदन नहीं करता तो बैंक किसान की फसलों का बीमा करने के लिए अधिकृत या बाध्य होंगे। गैर ऋणी किसान ग्राहक सेवा केन्द्र या बीमा कंपनी के प्रतिनिधि से अपनी फसल का बीमा करवा सकता है। यदि कोई किसान पहले से नियोजित फसल को बदलता है तो उसे अंतिम तिथि से कम से कम दो दिन पहले 29 जुलाई तक फसल बदलाव के लिए बैंक को सूचित करना होगा।

 

ये भी पढ़ें : कार्तिकेय शर्मा की जीत को लेकर समस्त ब्राह्मण समाज के लोगों ने मुख्यमंत्री का किया धन्यवाद

ये भी पढ़ें : खुल गया प्रगति मैदान सुरंग, पीएम मोदी ने किया टनल और अंडरपास का उद्घाटन