Lashkar Threats RBI: लश्कर का सीईओ बताकर रिजर्व बैंक को दी धमकी

0
172
Lashkar Threats RBI: लश्कर का सीईओ बताकर रिजर्व बैंक को दी धमकी
Lashkar Threats RBI: लश्कर का सीईओ बताकर रिजर्व बैंक को दी धमकी

Bomb Threat, (आज समाज), नई दिल्ली: आतंकियों अथवा गैंगस्टरों की ओर से व्यक्तिगत तौर पर या प्रमुख भारतीय प्रतिष्ठानों को धमकियां मिलने का सिलसिला लगातार जारी है। अब रिजर्व बैंक आफ इंडिया को फोन पर धमकी दी गई है। रिजर्व बैंक के कस्टमर केयर पर कॉल करके धमकी देने वाले ने खुद को लश्कर-ए-तैयबा (Lashkar-e-Taiba) का सीईओ (CEO) बताया।

  • अधिकतर कॉल्स निकल रही अफवाह

हैलो, मैं लश्कर का सीईओ बोल रहा हूं : कॉलर

आरबीआई कस्टमर केयर के नंबर पर धमकी भरा कॉल मिलने की घटना शनिवार सुबह की है। 10 बजे के करीब फोन करने वाले शख्स ने कहा, हैलो, मैं लश्कर-ए-तैयबा का सीईओ (Lashkar-e-Taiba CEO) बोल रहा हूं। उसने यह भी कहा कि पीछे की तरफ जो रास्ता है उसे बंद कर दो, वहां इलेक्ट्रिक कार खराब हो गई है। इतना कहकर आरोपी ने फोन रख दिया।

यह भी पढ़ें : Jharkhand Crime: तांत्रिक के झांसे में आकर कलयुगी मां ने दी अपनी ही दुधमुंही बेटी की बलि, कलेजा पकाकर खाया

कई फ्लाइट्स में बम होने की आ चुकी हैं झूठी खबरें

मामले को गंभीरता से लिया गया है और रिजर्व बैंक के सुरक्षा गार्ड ने इस संबंध में माता रमाबाई मार्ग थाने में शिकायत दर्ज करवाई है। पुलिस को अंदेशा है यह किसी शरारती तत्व की हरकत है। बता दें कि इससे पहले बीते लगभग दो माह से कई भारतीय एयरलाइंस की फ्लाइट्स में बम होने की झूठे कॉल्स आ चुकी हैं।

अग्रणी लॉ फर्म को भी हाल ही में मिली थी धमकी

भारत में 7 से अधिक शहरों से संचालित अग्रणी लॉ फर्म जेएसए को भी इसी सप्ताह बम से उड़ाने की धमकी दी गई थी। गुरुवार को देश की आर्थिक राजधानी मुंबई स्थित जेएसए लॉ फर्म बेलर्ड पेयर एवं जेएसए आफिस कमला मिल लोअर पर्ल को धमकी भरा ईमेल मिला था। आरोपी ने मेल में लिखा था कि जेएसए आफिस और बेलार्ड एस्टेट के कार्यालय में बम रखा है। सूचना के बाद पुलिस ने मामले की जांच की।

कई दिन से स्कूल, होटल, एयरपोर्ट को मिल रही धमकियां

बीते 2-3 महीनों में देश में कई राज्यों के होटल, बस व ट्रेन, स्कूल, बाजार, एयरपोर्ट आदि को बम से उड़ाने की धमकियां मिल चुकी हैं। मुंबई एयरपोर्ट पर तैनात सीआईएफएफ के एक जवान को पिछले महीने 27 अक्टूबर को धमकी दी गई थी। आरोपी ने कहा था कि यदि विमान उड़ा तो उसमें सवार कोई व्यक्ति जीवित नहीं बचेगा। जांच के दौरान यह भी अफवाह निकली थी।

यह भी पढ़ें : DRDO News: लंबी दूरी की हाइपरसोनिक मिसाइल का सफल परीक्षण