सरस्वती नदी पानी का सबसे बड़ा स्रोत: किरमिच

0
610
Deputy Chairman Dhuman Singh Kirmich
Deputy Chairman Dhuman Singh Kirmich

प्रभजीत सिंह (लक्की) यमुनानगर । मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने सरस्वती नदी को प्रवाहित करने की जिम्मेदारी सरस्वती हेरिटेज बोर्ड को सौंपी है। बोर्ड ने सरस्वती नदी के लिए जमीन अधिग्रहण कमेटियों के गठन की शुरूआत कर दी गई है। यह शब्द कहे हरियाणा सरस्वती हैरिटेज बोर्ड वाईस चेयरमैन धूमनसिंह किरमिच ने। हरियाणा सरस्वती हेरिटेज बोर्ड के वाइस चेयरमैन धूमनसिंह किरमिच ने बिलासपुर रेस्ट हाउस में मुख्य अतिथि के तौर पर सर्वप्रथम वहां पहुंच कर पौधरोपण किया। उनके साथ हरियाणा कानून आयोग सदस्य एडवोकेट मुकेश गर्ग और बिलासपुर एसडीएम जसपाल सिंह गिल रहे। बैठक में सरस्वती नदी के प्रवाह को जल्द से जल्द शुरू करने के लिए उपायों पर विचार किया। डिप्टी चेयरमैन धूमनसिंह किरमिच ने कहा कि पानी के संसाधनों को बचाना बहुत जरूरी है। पानी से ही जीवन बचता है व पानी से ही खेती होती है। देखने में आया है कि पानी के धुआंधार अंधाधुंध प्रयोग से बहुत सी जगह वाटर लैवल कम हो रहा है। इस वाटर लेवल को हम सरस्वती नदी के माध्यम से दूर करेंगे। सरस्वती हैरिटेज बोर्ड सरस्वती नदी के प्रवाह में बारिश और बाढ़ के दौरान आए अतिरिक्त पानी को सरस्वती नदी के प्रवाह में डालेगा। यह कोशिश की जाएगी कि यह फालतू पानी सरस्वती नदी में इकट्ठा हो।

जब यह फालतू पानी सरस्वती नदी में पहुंचेगा तो इससे एक तो सरस्वती नदी का प्रवाह सामान्य होकर बहेगा। जहां जहां से सरस्वती नदी निकलेगी उस इलाके का भूजल स्तर बढ़ जाएगा जिससे सिंचाई के साधनों में वृद्धि होगी व खेती करने वाले किसानों को इससे आत्यधिक लाभ होगा। डिप्टी चेयरमैन धूमनसिंह किरमिच ने बताया कि इसके साथ साथ सरस्वती नदी के साथ करोड़ों भारतीयों की आस्था जुड़ी हुई है। सरस्वती नदी पर सौंदर्यीकरण किया जाएगा, जिससे यहां पर श्रद्धालुओं और पर्यटकों का बड़े पैमाने पर आना शुरू हो जाएगा, जिससे इस पूरे इलाके में चहल पहल व रोजगार के साधनों में आत्यधिक बढ़ोतरी होगी। सरस्वती नदी बहुत जल्द धरातल पर प्रवाहित होगी। इस दौरान हरियाणा कानून आयोग सदस्य एडवोकेट मुकेश गर्ग,बिलासपुर एस डी एम जसपाल सिंह गिल, जिला महामंत्री सुरेंद्र बनकट,भाजपा मंडल अध्यक्ष चंद्रमोहन,प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य दाता राम, वरिष्ठ भाजपा नेता सुमंत जैन,सढ़ौरा अध्यक्ष पवन सैनी,विपन सिंगला, विजय शांडिल्य, बीडीओ बिलासपुर, सुमित बख्शी और भाजपा जिला मीडिया प्रभारी कपिल मनीष गर्ग साथ रहे।