Large and exclusive investigation on Sushant Singh Rajput’s death: सुशांत सिंह राजपूत की मौत पर बड़ी और इक्स्क्लूसिव पड़ताल- त्रिकोणीय प्रेम प्रसंग का मामला आया सामने !

0
435

मुंबई । सुशांत सिंह राजपूत की मौत दम घुटने से हुई है ये तो साफ़ हो चुका है. लेकिन सुशांत सिंह राजपूत की मौत का कारण क्या है इस मामले में नया मोड़. सुशांत की खुदकुशी अब किसी और तरफ़ इशारा कर रही है और पुलिस अब इन तमाम ऐंगल पर जाँच पड़ताल तेज कर दी है. मामला शुरू होता है उनकी पूर्व मैनेजर दिशा सलियन की मौत को लेकर. छः दिन पहले ही बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की पूर्व मैनेजर दिशा सलियन ने मुंबई में एक इमारत से कूदकर आत्महत्या कर ली थी। दिशा ने मुंबई के मलाड में एक इमारत की 14 वीं मंजिल से छलांग लगा दी थी.चूँकि दिशा सुशांत की मैनेजर रह चुकी थी उनके पास काफ़ी कुछ जानकारी सुशांत की थी.दिशा की मौत की बाद पुलिस ने सुशांत से भी सम्पर्क किया था और थोड़ी बहुत पूछ ताछ की थी.

सूत्रों की माने तो दिशा के परिवार ने पुलिस से कहा था की उनकी बेटी की हत्या की गयी है.क्योंकि जब हादसा हुआ इस वक्त घर में और लोग भी मौजूद थे.एक जानकारी ये भी आ रही है की दिशा को किसी में धक्का दिया है. पुलिस इसलिए जाँच अच्छे से जाँच कर ही रही थी की सुशांत सिंह ने सूयसायड कर लिया. सूत्रों की माने तो पुलिस सुशांत को आधिकारिक रूप से नोटिस देने वाली की वही पूछ ताछ में सहयोग करें. बस यहीं से काफ़ी डर गए थे सुशांत.सूत्रों की माने तो सुशांत सिंह की महिला मित्र लगभग पूरे लॉकडाउन के दौरान उनके साथ बांद्रा के घर पर ही थी. जिस दिन सुशांत की पूर्व मैनेजर दिशा की मौत हुई थी उस दिन सुशांत की महिला मित्र उनके घर पर ही मौजूद थी. और उसके बाद दोनो में जमकर झगड़ा भी हुआ थाऔर उसी के बाद से वह महिला मित्र वहाँ से चली गयी थी और फ़ोन नहीं उठा रही थी. इसमें त्रिकोणीय प्यार का मामला भी सामने आ रहा है.

सुशांत का 5 महीने से डिप्रेशन का इलाज चल रहा है.

सुशांत की बहन ने 5 दिन पहले फोन पर बात किया था। सुशांत ने बताया कि तबियत ठीक नही है। सुशांत की बहन बांद्रा के घर आई और 2 दिन रही भी थी. उन्हें सब कुछ नोर्मल लगा था लेकिन था कुछ और सुशांत ने डिप्रेशन की दवाई खानी बंद कर दी थी। दोस्त और कुक ने बताया कि सुशांत का व्यवहार एक दाम बदल आ गया था। सुशांत बहुत अधिक डिप्रेशन में थे. सुशांत के मैनेजर को सुशांत का फ़ोन पासवर्ड पता था। फोन खुलने पर आखिरी कॉल रात 3 बजे का है, सुशांत ने अपने दोस्त महेश शेट्टी को कॉल किया था। लेकिन कॉल नही उठाया महेश ने 12 बजे दोपहर को कॉल किया पर सुशांत ने फोन नही उठाया तब तक सुशांत की मौत हो चुकी है। सुशांत सिंह राजपूत के बैंक डिटेल मुंबई पुलिस के हाथ लगी हाल के ट्रांजैक्शन में कोई बड़ा नुकसान बैंक स्टेटमेंट में नहीं दिखा । पोस्टमार्टम की प्राथमिक रिपोर्ट में नारकोटिक्स का कोई लक्षण नहीं मिला । यानी किसी प्रकार के नशे के दबाव में सुशांत नहीं थे..पुलिस की जांच का दायरा सुशांत सिंह राजपूत के निजी संबंधों और करीबी दोस्तों के इर्द-गिर्द है.मुंबई पुलिस सूत्रों के मुताबिक कुछ समय पहले सुशांत कि उनके पिता से फोन पर बात हुई थी जिसमें पिता के आग्रह पर सुशांत ने नवंबर में शादी करने की बात मान ली थी । सुशांत की करीबी दोस्तों ने मुंबई पुलिस को बताया है कि सुशांत जिससे शादी करने वाला था उससे उसके रिश्ते ठीक नहीं चल रहे थे । सुशांत के करीबी दोस्तों के मुताबिक, सुंशात की उनकी महिला मित्र के साथ शादी होने वाली थी । कुछ दिनो से उन दोनो का झगडा चल रहा था । लॉक डाउन में महिला मित्र सुशांत के घर पर थी. बाद में सहेली के यहा शिफ्ट हो गई..कुछ दिनो से सुशांत से बात नही कर रही थी । कॉल रिकॉर्ड के मुताबिक सुशांत ने महिला मित्र को फोन किया था वो फोन नही उठा रही थी । इसलिए उसने उनके काॅमन फ्रेंड महेश को फोन किया था , लेकीन दोनों ने फोन नही उठाया । सुशांत सिंह राजपूत की मौत में लगातार नया मोड़ सामने आता जा रहा है.

– फोरेंसिक के 3 सदस्यों की टीम सुशांत के घर पहुची… तकनीकी सबूतों को क्लेल्ट करेगी… कही किसी तरह के निशान या फिंगर प्रिंट बिस्तर दिवार दरवाजे से लेकर कही भी कोई संदिग्ध सबूत की तलाश में जुटी फोरेंसिक टीम… परिवार के आरोपो के बाद कल क्राइम ब्रांच की टीम भी गयी थी अब फोरेंसिक की टीम…पुलिस जांच में कोई कोर कसर नही छोड़ना चाहती.

 सुशांत की मौत पर बांद्रा पुलिस ने दर्ज किया एक्सीडेंटल डेथ रिपोर्ट यानी ADR.

अभी तक उनकी महिला मित्र का बयान नही लिया गया है… लेकिन जल्द ही उनका बयान दर्ज किया जाएगा पुलिस का सवाल है की जब वह साथ मे थी तो क्यों गयी ? क्या कोई अनबन हुई थी दोनो के रिश्ते कैसे थे ? अगर रिश्ते खराब हुए तो उसके पीछे की वजह क्या रही ? घर छोड़कर क्यों गई ? सुशांत के अलावा बाकी घरवालों से रिया के कोई मतभेद थे क्या? – क्या कभी कुछ घर वालों की  वजह से रिया और सुशांत में अनबन हुई थी ?

अभी तक कि जांच में कोई Foulplay नही दिखा है लेकिन सुशांत मानसिक तौर पर अधिक परेशान थे… ये सच है ऐसे में मानसिक तौर पर डिप्रेशन का शिकार होने की वजह को तलाशा जा रहा है… अगर किसी तरह का कोई Foulplay जाँच में नजर आया तो ADR में आवश्यक धारायें जोड़ी जाएगी… फिलहाल ADR ही दर्ज किया गया है…

 सुशांत सिंह कुछ दिनो से खाना नहीं खा रहे थे… वह सिर्फ़ जूस पीकर ही रह रहे थे… रात में भी खाना नहीं खाया था

सुशांत सिंह राजपूत के पिता चचेरे भाई उनकी पत्नी और बहन बांद्रा के घर से निकले… साथ में सुशांत की अंतिम विधि के लिए पंडित को भी साथ में लेकर निकले है…

पुलिस को ये भी पता चला है की सुशांत के अकाउंट में क़रीबन आठ करोड़ रुपया था.. यानी आर्थिक तंगी से नहीं जूझ रहे थे सुशांत.

बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता सुशांत सिंह ने ख़ुदकुशी तो कर ली लेकिन उनके पहले सिर्फ़ एक महीने के अंदर ही उनके ख़ास तीन लोगों ने आत्महत्या कर ली ।

अभिषेक शर्मा