Laptop buying tips: अगर खरीदना है लैपटॉप तो रखें इन बातों का ध्यान

0
230
लैपटॉप

Laptop buying tips: लैपटॉप खरीदते समय आप इस का सोच-समझकर विचार करें कि आप किस जगह और किस प्लेटफॉर्म से इसे खरीदने का प्लान कर रहे हैं। जैसा कि समय के अभाव के कारण तमाम लोग ऑफलाइन के बजाय ऑनलाइन गैजेट्स खरीदना पसंद करते हैं। अगर आप भी ऐसा करते हैं, तो जिस प्लेटफॉर्म से लैपटॉप खरीदने जा रहे हैं, पहले उसका रिव्यू जरूर पढ़ें। मुमकिन हो तो महंगे और ऐसी चीजों को ऑफलाइन परचेस करें।

लैपटॉप क्यों खरीदना है इसका रखें ध्यान

लैपटॉप को खरीदने से पहले इसके उपयोग करने के साधन को तय करें यानी आप इसे क्यों खरीदना जैसे फिल्में देखना, गाना सुनना, ऑफिस वर्क या अन्य दूसरे कामों के लिए आदि चाहते हैं। इसके बाद आप बेहतर तरीके से लैपटॉप के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन को समझ सकते हैं।

ऑपरेटिंग सिस्टम को करें चेक

लैपटॉप लेते समय उसके साथ आने वाले ऑपरेटिंग सिस्टम को जरूर जांचे और समझें। यदि आप किसी अन्य प्रकार के ऑपरेटिंग सिस्टम का उपयोग करने की जानकारी रखते हैं, तो तय करें कि आप जिस लैपटॉप को खरीद रहे हैं वह उस ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ आ रहा है या नहीं। वरना आपको मनचाहे ऑपरेटिंग सिस्टम के लिए अलग से पैसे देने पड़ सकते हैं।

प्रोसेसर, रैम और स्टोरेज

बता दें कि प्रोसेसर लैपटॉप की स्पीड और परफॉर्मेंस को निर्धारित करता है। अगर आप लैपटॉप पर हैवी प्रोग्राम वाला काम करने वाले हैं, तो पावरफुल प्रोसेसर की जरूरत होगी। लैपटॉप खरीदते समय रैम और स्टोरेज को चेक करें। रैम लैपटॉप के लिए मेमोरी की तरह काम करती है। अगर आप एक साथ कई प्रोग्राम का यूज करने वाले हैं, तो ज्यादा रैम की जरूरत होगी। वहीं यह आपके डेटा को स्टोर करने के लिए स्पेस उपलब्ध करता है। अगर बहुत सारा डेटा है, तो आपको अधिक स्टोरेज वाले लैपटॉप की तरफ जाएं।

डिस्प्ले और बैटरी लाइफ

लैपटॉप पर आप क्या देखना चाहते हैं, डिस्प्ले इस बात पर निर्भर करता है। अगर आप हाई रेजलूशन डिस्प्ले चाह रहे हैं, तो आप पहले से उस लैपटॉप के बारे में तय करें। साथ ही लैपटॉप की बैटरी कितने समय वर्क करेगी इसके बारे में सेलर से पूछें और कंपनी के द्वारा बनाए गए रूल्स को ध्यान दें।

कीबोर्ड, ट्रैकपैड और पोर्टेबिलिटी

स्मार्ट इनपुट एक्सपीरियंस के लिए लैपटॉप में एक अच्छा कीबोर्ड और ट्रैकपैड होना जरूरी है। लैपटॉप का साइज और वजन का खास ध्यान रखें। काम अधिक होने के कारण हम एक-जगह से दूसरे जगह जाते इस कैरी करते हैं। अगर आप पोर्टेबल लैपटॉप के हमेशा हल्के और स्लिम लैपटॉप का चुनाव करें। लैपटॉप की कीमत इसमें मौजूद क्वालिटी पर निर्भर करती है। इसके लिए लैपटॉप लेने जाने से पहले घर पर रिसर्च वर्क करना जरूरी है।