पंकज सोनी, भिवानी :
श्री कृष्ण प्रणामी पब्लिक स्कूल सिवानी मंडी द्वारा आयोजित एक दिवसीय राष्ट्रीय संस्कृत विद्वान गोष्ठी एवं भाषा शिक्षक गौरव सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इसमें संस्कृत भाषा के प्रसार प्रचार व उत्थान में लगे हुए श्री धर्मचंद संस्कृत अध्यापक राजकीय उच्च विद्यालय चंदावास को प्रशस्ति पत्र एवं स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया। कार्यक्रम के मुख्यअतिथि हरियाणा संस्कृत अकादमी पंचकूला के निदेशक डा. दिनेश शास्त्री ने यह शिक्षक गौरव सम्मान प्रदान किया। उन्होंने बताया की संस्कृत भाषा हमारी वैदिक भाषा है ,इसमें अथाह ज्ञान निहित है यदि आने वाली पीढिय़ां इसका अध्ययन करेंगी तो विश्व में हमारा देश अग्रिम पंक्ति में होगा। इस अवसर पर अनेक गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे तथा अखिल भारतीय संस्कृत विकास परिषद ने इस आयोजन में अपना पूर्ण रूप से सहयोग दिया।