Aaj Samaj (आज समाज), Language Department, जगदीश शहीद भगत सिंह नगर :
नई पीढ़ी के मन में अपनी भाषा, साहित्य और संस्कृति के प्रति संवेदनशीलता पैदा करने के उद्देश्य से भाषा विभाग, पंजाब हर साल स्कूली छात्रों के लिए पंजाबी साहित्य सृजन और कविता गायन प्रतियोगिताओं का आयोजन करता है।
ये प्रतियोगिताएं पहले जिला स्तर पर और बाद में राज्य स्तर पर आयोजित की जाती हैं। डायरेक्टर भाषा विभाग पंजाब डाॅ. वीरपाल कौर के नेतृत्व में इस वर्ष शहीद भगत सिंह नगर जिला स्तरीय प्रतियोगिता स्थानीय सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल नवां शहर में आयोजित की गई। साहित्य सृजन प्रतियोगिताओं में काव्य रचना, निबंध रचना और कहानी रचना की प्रतियोगिताएं हुईं।
काव्य गायन में विभाग द्वारा निर्धारित चयनित प्रमुख पंजाबी कवियों की कविताएँ गाने की प्रतियोगिता आयोजित की गई। कार्यक्रम के प्रारंभ में जिला भाषा कार्यालय के अनुसंधान अधिकारी संदीप सिंह ने प्रतियोगिता के प्रारूप के बारे में विस्तार से जानकारी दी तथा अतिथियों का स्वागत किया। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में जिला शिक्षा अधिकारी (एस) जरनैल सिंह, उप जिला शिक्षा अधिकारी (एस) राजेश कुमार, प्रिंसिपल डाॅ. तरसेम सिंह सिख नेशनल कॉलेज बंगा और श्रीमती सिम्मी जोहल प्रिंसिपल।
दिलबाग सिंह राजकीय महाविद्यालय जाडला विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित हुए। कंवरजीत कंवर, वासदेव परदेसी, देस राज बाली, डाॅ. बलवीर कौर रीहल, प्रो. बलविंदर चहल और डॉ. निर्णायक की भूमिका मनीष कुमार ने निभाई. प्रतियोगिता में जिले भर के विभिन्न सरकारी/निजी/अर्धसरकारी स्कूलों के छठी से दसवीं कक्षा तक के डेढ़ सौ से अधिक विद्यार्थियों ने भाग लिया। कविता गायन प्रतियोगिता में एम.आर. सीटी पब्लिक स्कूल, बलाचौर की छात्रा ने पहला, एस.एस.एस. स्कूल, करेहा की छात्रा महिकप्रीत कौर खटकर ने दूसरा और एस.एस.एस. स्कूल, करेहा की छात्रा ने दूसरा स्थान प्राप्त किया। राहों स्कूल की छात्रा नंदिनी शर्मा ने तीसरा स्थान हासिल किया।
कैंब्रिज पब्लिक स्कूल, नवांशहर की छात्रा लिव्रीत कौर ने कहानी लेखन प्रतियोगिता में पहला, एम. आर। सीटी पब्लिक स्कूल बलाचौर के छात्र नवजोत ने दूसरा और एस.के.एस.एस. ने दूसरा स्थान प्राप्त किया। स्कूल दौलतपुर की छात्रा अंकिता शर्मा ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। निबंध लेखन प्रतियोगिता में एस.एस.एस. स्कूल करियाम के छात्र खुशाल कुमार ने प्रथम पुरस्कार जीता। सेक. स्कूल खटकड़ कला की छात्रा निहारिका ने दूसरा स्थान और एम.आर.सी.टी. पब्लिक स्कूल बलाचौर के छात्र अर्पण ने तीसरा स्थान हासिल किया।
कविता प्रतियोगिता में गुरु नानक मिशन पब्लिक सी.सै. स्कूल, नवांशहर की छात्रा मन्नत गोसल ने गुरु नानक मिशन पब्लिक सी.एस. में पहला स्थान हासिल किया। स्कूल, नवांशहर के छात्र अनमोल ने दूसरा और एस.एस.एस. स्कूल उस्मानपुर के छात्र भूपिंदर जेरियन ने तीसरा स्थान हासिल किया। कार्यक्रम के पुरस्कार वितरण समारोह में भाषा विभाग द्वारा प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को क्रमशः 1000, 750, 500 का नकद पुरस्कार देकर प्रोत्साहित किया गया। जिला शिक्षा अधिकारी जरनैल सिंह ने विद्यार्थियों व तैयारी करा रहे अध्यापकों को बधाई दी तथा भाषा विभाग के प्रयासों की सराहना की। जितिंदर कौर ने स्टेज मैनेजर की भूमिका निभाई, कार्यक्रम के अंत में प्रिंसिपल सरबजीत सिंह ने मेहमानों और भाषा विभाग को कार्यक्रम के आयोजन के लिए धन्यवाद दिया।
इस आयोजन की सफलता में पंजाबी शिक्षक गुरजिंदर सिंह, रजनी कौर, गुरमिंदर कौर और अमित कुमार ने महत्वपूर्ण योगदान दिया। इस कार्यक्रम में प्रमुख गायक तरसेम साकी, प्रो. प्रिया बावा, अतिंदर सिंह, गुरविंदर सिंह, फतेह सिंह और भाषा विभाग से गगनदीप सिंह और हरप्रीत मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें : Matrushakti Udyemita Yojana : उद्यमिता योजना के तहत महिलाओं को 3 लाख तक का दिया जाता है ऋण