Himachal Weather 6 July (आज समाज), शिमला : प्रदेश में मानसून पूरी तरह से सक्रिय है और खूब बारिश हो रही है। बारिश के चलते प्रदेश में भूस्खलन की घटनाओं में एकाएक वृद्धि हो गई है। लगभग प्रत्येक जिले में भूस्खलन की घटना होने के समाचार सामने आ रहे हैं। ऐसा ही समचार सिरमौर जिले से सामने आया है जहां भारी बारिश के चलते पहाड़ से एक चट्टान बस पर आ गिरी। गनीमत यह रही कि इस हादसे में किसी की जान नहीं गई। केवल बस चालक और एक महिला को चोटें आई हैं।
वहीं राज्य आपातकालीन परिचालन केंद्र की रिपोर्ट के अनुसार राज्य में शनिवार सुबह 10:00 बजे तक एक नेशनल हाईवे व 150 सड़कों पर आवाजाही ठप रही। सबसे ज्यादा सड़कें मंडी व सिरमौर जिले में ठप हैं। इसके अतिरिक्त राज्य में 334 बिजली ट्रांसफार्मर भी ठप पड़े हैं। वहीं 55 जल आपूर्ति योजनाएं भी प्रभावित हैं। बीती रात धर्मशाला में 214.6, पालमपुर 212.4, जोगिंद्रनगर 169.0, कांगड़ा157.6, बैजनाथ 142.0, जोत 95.4, नगरोटा सूरियां 90.2, सुजानपुर टिहरा 72.0, धौलाकुआं 70.0, घमरूर 68.2, नादौन 63.0 और बरठीं में 58.8 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई है।
स्थिति पर नजर रख रही सरकार
भारी बारिश के चलते स्थिति पर प्रदेश सरकार नजदीकी नजर बनाए हुए है। सीएम के आदेश के बाद कई विभाग के कर्मचारियों की छुट्टियां रद कर दी गई हैं। इसके साथ ही जिला प्रशासन ने लोगों को नदी, नालों व खड्डों से दूर रहने की अपील की है ताकि जनहानि की संभावना का कम से कम किया जा सके इसके साथ ही प्रदेश में 15 जुलाई से लेकर 15 सितंबर तक सभी साहसिक गतिविधियों पर भी रोक लगाने के आदेश दिए गए हैं।