Himachal Weather News(आज समाज), शिमला : हिमाचल प्रदेश में बारिश के बाद अब भूस्खलन की घटनाएं लगातार घट रही हैं। भूस्खलन के चलते जहां प्रदेश में कुल मिलाकर करीब 350 मार्ग बंद हैं वीं शिमला में भूस्खलन के चलते निर्माणाधीन सुरंग का एक हिस्सा भरभराकर गिर गया। जानकारी के अनुसार शकराल-ढली फोरलेन की चलौंठी के पास निमार्णाधीन टनल के मुहाने पर भारी भूस्खलन हुआ है।

बड़ी मात्रा में मलबा टनल के मुहाने पर गिर गया। इससे टनल का मुहाना भरभराकर गिर गया। जानकारी के अनुसार हाल ही में एनएचएआई ने पहाड़ी की स्टेबलाइजेशन का काम किया था और 400 मीटर लंबी टनल की खुदाई का काम शुरू होना था। खुदाई से पहले ही टनल के ऊपर पहाड़ी का बड़ा हिस्सा गिर गया। इससे टनल का मुहाना बंद हो गया है। भूस्खलन से ढली जंक्शन के पास एनएच को भी खतरा हो गया है।

लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों ने बताया कि मौके से लगातार पत्थर गिर रहे हैं। अधिकारी मौके पर नजर बनाए हुए हैं। वहीं वाहन चालकों को भी एनएच पर सावधानी पूर्वक जाने के लिए हिदायत दी गई है। ताकि किसी तरह के नुकसान से बचा जा सके।

बारिश से अभी नहीं मिलेगी राहत

दूसरी तरफ मौसम विभाग शिमला ने प्रदेश में बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग के अनुसार आने वाले एक सप्ताह तक प्रदेश में बारिश का दौर जारी रहेगा। इस दौरान प्रदेश के ज्यादात्तर हिस्सों में भारी से बहुत भारी बारिश होने की संभावना जताई गई है।