जम्मू-कश्मीर के रामबन में पहाड़ों से गिरे पत्थर, राष्ट्रीय राजमार्ग बाधित, देखें तस्वीरें

0
246
Landslide in Ramban Jammu and Kashmir

आज समाज डिजिटल, Landslide in Ramban Jammu and Kashmir : जम्मू-कश्मीर के रामबन में पहाड़ से पस्सियां व पत्थर गिरने के कारण रविवार को राष्ट्रीय राजमार्ग बंद रहा। राजमार्ग के बंद होने पर उधमपुर के विभिन्न हिस्सों में वाहनों को रोक कर रखा गया है। पुलिस का कहना है कि इन वाहनों को अब मौसम में सुधार होने पर ही रवाना किया जाएगा।

जानकारी के मुताबिक रामबन में जम्मू-श्रीनगर हाईवे पर लैंडस्लाइड हुआ। पंथियाल इलाके में टी-5 सुरंग के मुहाने पर बड़े-बड़े पत्थर गिरते देखे गए। इसके चलते वाहनों ने सुरंग से पहले ही यू-टर्न ले लिया। रामबन की सीनियर सुपरिंटेंडेंट ऑफ पुलिस मोहिता शर्मा ने ट्विटर पर एक वीडियो शेयर किया, जिसमें सुरंग के दरवाजे पर पत्थर गिरते नजर आ रहे हैं।

यह घटना रविवार सुबह 11बजे की है। कई रिपोर्ट्स के मुताबिक, सेना की गाड़ियों पर पत्थर गिरे, हालांकि किसी तरह के नुकसान की खबर नहीं है। लोगों की सुरक्षा को देखते हुए हाईवे को बंद कर दिया। करीब दो घंटे तक हाईवे से पत्थर हटाए गए, जिसके बाद हाईवे को खोला गया।

ये भी पढ़ें : नवजोत सिंह सिद्धू जेल से रिहा होने के बाद जाएंगे मूसेवाला के गांव, जानिए क्या कहा

ये भी पढ़ें : न बाइडेन, न सुनक, भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी है विश्व के सबसे लोकप्रिय नेता, ग्लोबल रेटिंग में सबको पछाड़ा

ये भी पढ़ें : राहुल गांधी आज मानहानि मामले में सजा के खिलाफ सत्र अदालत में दायर करेंगे अपील, बहन प्रियंका गांधी भी रहेंगी मौजूद

Connect With Us: Twitter Facebook