श्रीनगर। अमरनाथ यात्रा के रास्ते में मिले विस्फोटकों और बारूदी सुरंग के मिलने से कश्मीर प्रशासन ने यात्रियों से यात्रा में कटौती करने और जल्द से जल्द वापसी की अपील की है। खुफिया जानकारी के आधार पर बताया जा रहा है कि घाटी में अमरनाथ यात्रियों को आतंकवादीयों को निशाना बनाए जाने की कोशिश की जा रही है। यात्रा मार्ग से हथियार और विस्फोटक बरामद होने की सूचना देते हुए सेना के एक शीर्ष अधिकारी ने कहा कि सुरक्षा बल तीर्थयात्रियों पर हमले के किसी भी प्रयास को विफल करने के लिए पूरी तरह से मुस्तैद हैं। यात्रा एक जुलाई को शुरू हुई थी और 15 अगस्त को संपन्न होगी। बीते कुछ दिन में सुरक्षा बलों की छापेमारी में अमरनाथ यात्रा मार्ग पर पाकिस्तान में बनी बारूदी सुरंग और भारी मात्रा में हथियार बरामद हुए हैं। कोर कमांडर ने कहा कि पाकिस्तान और उसकी सेना कश्मीर घाटी में शांति बाधित करने की पूरी कोशिश में है। डीजीपी ने कहा कि सुरक्षा बल घाटी में लश्कर ए तैयबा और जैश के नेताओं को मार गिराने में कामयाब रहे हैं।