Aaj Samaj (आज समाज), Land For Job, पटना: प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव से लैंड फॉर जॉब मामले में आज पूछताछ करेगा। तेजस्वी ईडी के दफ्तर पहुंच गए हैं। इस बीच उन्हें राष्ट्रीय जनता दर्ल (आरजेडी) के समर्थकों ने उनकी गाड़ी को घेर लिया और उनके समर्थन में नारेबाजी करने लगे। तेजस्वी के समझाने पर समर्थक माने फिर आरजेडी नेता काफी मशक्कत के बाद ईडी के दफ्तर पहुंचे।
60 से अधिक सवालों की सूची
नौकरी के बदले जमीन घोटला मामले में तेजस्वी पर मनी लॉंड्रिग के आरोप हैं और सूत्रों के अनुसार इस संबंध में उनसे पूछताछ के लिए ईडी की टीम ने 60 से अधिक सवालों की लिस्ट तैयार की है। बताया जा रहा है कि दिल्ली और पटना ईडी के अधिकारी पूछताछ के लिए ईडी कार्यालय में मौजूद हैं। इससे पहले 22 दिसंबर और 5 जनवरी को ईडी ने तेजस्वी को पूछताछ के लिए बुलाया था, लेकिन वे दोनों ही बार ईडी के समक्ष पेश नहीं हुए थे। 11 अप्रैल 2023 को इस मामले में ईजी 8 घंटे तक तेजस्वी से पूछताछ कर चुकी है।
सोमवार को लालू करीब 9 घंटे तक पूछताछ की
बिहार में नीतीश कुमार के नेतृत्व में फिर एक बार एनडीए सरकार बनने के एक दिन बाद ही तेजस्वी यादव को ईडी ने पूछताछ का नोटिस दिया है। लैंड फॉर जॉब केस में ईडी ने 19 जनवरी को नोटिस भेज तेजस्वी को 29 जनवरी और लालू यादव को 30 जनवरी को पूछताछ के लिए बुलाया था। सोमवार को लालू यादव से ईडी ने करीब 9 घंटे तक पूछताछ की थी।
लालू यादव के रेल मंत्री रहते हुआ था घोटाला
जमीन के बदले नौकरी मामला लालू यादव के रेल मंत्री रहते हुआ था। तब रेलवे के विभिन्न मंडलों के पदों पर ग्रुप डी की भर्ती निकली थी। आरोप के अनुसार, इस दौरान लालू यादव ने नियुक्ति पाने वाले युवकों के परिजनों से लाखों की जमीन कौड़ियों के दाम खरीदी थी। यह मामला 2004 से 2009 के बीच का है। मामले का खुलासा होने के बाद सबसे पहले सीबीआई ने 18 मई 2022 को लालू यादव, राबड़ी देवी, मीसा भारती और तेजस्वी यादव समेत 17 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया था।
यह भी पढ़ें:
- Fatwa Aainst Imam Umer: अयोध्या में रामलला के प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में भाग लेने पर इमाम के खिलाफ फतवा
- Indian Navy Bravery: नौसेना ने फिर दिखाई जांबाजी, समुद्री लुटेरों से छुड़ाए दो जहाज, 19 पाकिस्तानी बचाए
Connect With Us: Twitter Facebook