Aaj Samaj (आज समाज), Land For Job Scam, नई दिल्ली: पूर्व केंद्रीय रेल मंत्री और राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) के प्रमुख लालू प्रसाद यादव की मुश्किलें फिर बढ़ने वाली हैं। केंद्रीय गृह मंत्रालय ने आज सीबीआई को लालू के खिलाफ केस चलाने की अनुमति दे दी। इसके बाद सीबीआई ने दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट को सूचित किया कि आरजेडी प्रमुख के खिलाफ कथित जमीन के बदले नौकरी घोटाले में एक ताजा आरोप पत्र को लेकर गृह मंत्रालय से मंजूरी प्राप्त कर ली गई है।

  • तीन रेलवे अधिकारियों के खिलाफ मंजूरी मिलना बाकी

हफ्ते में मिल सकती है बाकी की मंजूरी

सीबीआई ने बताया है कि हालांकि, उसे तीन रेलवे अधिकारियों के खिलाफ मंजूरी अभी नहीं मिली है। जांच एजेंसी ने कहा कि बाकी की मंजूरी एक हफ्ते के भीतर मिलने की उम्मीद है। वहीं, मामले को 21 सितंबर को आगे की सुनवाई के लिए सूचीबद्ध किया गया है।

लालू पर आरोप

लालू पर आरोप है कि 2004 से 2009 के बीच जब वह रेलमंत्री थे, तब उन्होंने रेलवे के ग्रुप डी में नौकरी देने के एवज में परिवार के सदस्यों के नाम पर जमीन ट्रांसफर कराकर आर्थिक लाभ उठाया। इसके एवज में रेलवे के अलग-अलग जोन के अंतर्गत मुंबई, जबलपुर, कोलकाता, जयपुर और हाजीपुर में लोगों को नौकरी दी गई। इस केस में आरोप यह भी है कि इन नौकरियों के बहालियों के लिए कोई भी विज्ञापन या पब्लिक नोटिस नहीं जारी किया गया। इस मामले में पिछले साल 18 मई को लालू प्रसाद, राबड़ी देवी, मीसा भारती सहित 17 लोगों के खिलाफ प्राथमिकी की गई थी।

यह भी पढ़ें :

Connect With Us: Twitter Facebook