Land for Job Scam: लालू यादव पर चलेगा सीबीआई मुकदमा, केंद्र ने दी मंजूरी

0
257
Land for Job Scam: लालू यादव पर चलेगा सीबीआई मुकदमा, केंद्र ने दी मंजूरी
Land for Job Scam: लालू यादव पर चलेगा सीबीआई मुकदमा, केंद्र ने दी मंजूरी

Delhi Court Summons Lalu Yadav, (आज समाज), नई दिल्ली: राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) के अध्यक्ष, बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और रेल मंत्री रह चुके लालू प्रसाद यादव की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। नौकरी के बदले जमीन घोटाले (Land for Job Scam) में अब उनके खिलाफ सीबीआई केस चलेगा। केंद्र सरकार ने इसकी मंजूरी दे दी है। सीबीआई ने दिल्ली के राऊज एवेन्यू कोर्ट में आज यह जानकारी दी। इस संबंध में जांच एजेंसी ने  केस चलाने की इजाजत मांगी थी।

यूपीए-1 सरकार में रेल मंत्री थे लालू 

लालू यूपीए-1 सरकार में रेल मंत्री थे। अदालत ने इस साल 28 फरवरी को लैंड फॉर जॉब स्कैम में लालू की पत्नी और बिहार की पूर्व सीएम राबड़ी देवी व उनकी बेटियों हेमा यादव और मीसा भारती को जमानत दे दी थी। सीबीआई का आरोप था कि 2004 से 2009 के बीच भारतीय रेलवे के विभिन्न क्षेत्रों में ग्रुप ‘डी’ पदों पर कई लोगों की भर्ती की गई थी और इसके बदले उन्होंने भारी छूट पर जमीन के टुकड़े लालू यादव के पारिवारिक सदस्यों को सेल किए थे।

काफी कम कीमत पर हासिल की जमीन

एक अधिकारी ने बताया कि जांच में सामने आया कि आरोपियों ने रेलवे अधिकारियों के साथ षडयंत्र करके जमीन के बदले में अपने या अपने करीबी रिश्तेदारों के नाम पर लोगों को अल्टरनेट के तौर पर अप्वाइंट किया। मौजूदा सर्किल रेट से कम और बाजार दर से काफी कम दाम पर यह जमीन हासिल की गई।

पहले लालू के पारिवारिक सदस्यों व अन्य को भी भेजा गया है समन

राउज एवेन्यू कोर्ट ने इससे पहले 18 सितंबर को लैंड फॉर जॉब से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग केस लालू यादव, उनके बेटे व पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव, तेजप्रताप यादव व अन्य आरोपियों को तलब किया था। 7 अक्टूबर को उन्हें अदालत में पेश होने के निर्देश दिए गए हैं। अदालत ने मामले में अखिलेश्वर सिंह और उनकी पत्नी किरण देवी को भी समन भेजा है।

यह भी पढ़ें : Amit Shah News: मार्च 2026 तक खत्म हो जाएगा नक्सलवाद, सरेंडर करें नक्सली

यह भी पढ़ें :   Odisha Crime: सेना के अधिकारी व उनकी मंगेतर से थाने में मारपीट, कपड़े उतारे