Aaj Samaj (आज समाज), Land For Job Issue, नई दिल्ली: बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद यादव, उनकी पत्नी व सीएम रह चुकी राबड़ी देवी और परिवार के अन्य सदास्यों को नौकरी के बदले (लैंड फॉर जॉब) जमीन घोटाले में दिल्ली राउज एवेन्यू कोर्ट ने प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के आरोप पत्र पर संज्ञान लेते हुए आज सुनवाई कर जमानत दे दी। लालू व राबड़ी के अलावा उनकी बेटी मीसा भारती और हेमा यादव को अंतरिम जमानत दी गई है।
एक लाख के मुचलके पर याचिका स्वीकार की गई
अदालत ने आज सभी की याचिका स्वीकार करते हुए मामले के एक अन्य आरोपी हृदयानंद चौधरी को भी अंतरिम जमानत दे दी। एक लाख के मुचलके पर उनकी जमानत अर्जी स्वीकर की गई। बता दें कि लैंड फॉर जॉब मामले को लेकर लालू और उनके परिवार पर लगातार राजनीतिक हमले किए जाते रहे हैं।
आरोपी अमित कात्याल वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये पेश हुआ
राबड़ी देवी, मीसा भारती और हेमा यादव, तीनों एक ही गाड़ी से आज सुबह पंडारा रोड स्थित आवास से निकले थे। जस्टिस विशाल गोगने की कोर्ट ने उनकी जमानत याचिका पर सुनवाई की। सबसे पहले जज ने मामले में पेश हुए सभी आरोपियों की हाजिरी ली। अन्य आरोपी अमित कात्याल वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये अदालत में पेश हुए।
सभी ने की थी रेगुलर जमानत की मांग
सभी आरोपियों ने कोर्ट में जमानत अर्जी दाखिल कर रेगुलर जमानत की मांग की थी। हालांकि, कोर्ट ने उन्हें अंतरिम जमानत ही दी. साथ में कोर्ट ने ईडी से जवाब भी मांगा है। अगली सुनवाई तक अंतरिम जमानत दे दी। अगली सुनवाई 28 फरवरी मुकर्रर की गई है। उस दिन सभी आरोपियों को नियमित तौर पर जमानत देने की मांग पर सुनवाई होगी।
यह भी पढ़ें:
- Uttarakhand Haldwani News: अवैध मदरसा गिराने के बाद हिंसा में 6 लोगों की मौत, सैकड़ों घायल
- PM Modi On MP Farewell: पीएम मोदी ने 56 सांसदों के फेयरवेल पर किया संबोधित, पूर्व पीएम मनमोहन की जमकर तारीफ की
Connect With Us: Twitter Facebook