Land For Job Case: लालू-तेजस्वी का करीबी अमित कात्याल गिरफ्तार

0
315
Land For Job Case
राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के प्रमुख लालू प्रसाद और उनके बेटे तेजस्वी यादव के सहयोगी व करीबी अमित कात्याल।

Aaj Samaj (आज समाज), Land For Job Case, नई दिल्ली: प्रवर्तन निदेशालय यानी (ईडी) ने नौकरी के बदले जमीन घोटाले में राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के प्रमुख लालू प्रसाद और उनके बेटे तेजस्वी यादव के सहयोगी व करीबी बताए जा रहे अमित कात्याल को गिरफ्तार किया है। आधिकारिक सूत्रों ने शनिवार को यह पुष्टि की। उन्होंने बताया कि केंद्रीय जांच एजेंसी ने कात्याल को शुक्रवार को हिरासत में लिया था। फिर पूछताछ के बाद उसे गिरफ्तार कर लिया।

दो महीने से ईडी के समन की अनदेखी करने का आरोप

सूत्रों के मुताबिक, कात्याल करीब दो महीने से ईडी के समन की अनदेखी कर रहा था। दिल्ली हाई कोर्ट ने हाल में इस मामले में उसके खिलाफ जारी ईडी के समन को रद करने के अनुरोध वाली उसकी याचिका खारिज कर दी थी। बता दें कि इस साल मार्च में ईडी ने लालू, उनकी बेटियों व बेटे तेजस्वी और अन्य के परिसरों पर जब छापे मारे थे, तब कात्याल से जुड़े ठिकानों की भी तलाशी ली गई थी।

कात्याल एके इंफोसिस्टम्स प्राइवेट लिमिटेड’ का पूर्व निदेशक भी

ईडी अधिकारियों के अनुसार कात्याल ‘एके इंफोसिस्टम्स प्राइवेट लिमिटेड’ का पूर्व निदेशक भी है। एके इंफोसिस्टम्स प्राइवेट लिमिटेड इस मामले में कथित तौर पर एक ‘लाभार्थी कंपनी’ है और इसका पंजीकृत पता दक्षिणी दिल्ली की न्यू फ्रेंड्स कॉलोनी स्थित एक आवासीय इमारत है, जिसका इस्तेमाल तेजस्वी यादव कर रहे थे। कथित घोटाला उस समय का है, जब लालू केंद्र में संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (संप्रग) की पहली सरकार में रेल मंत्री थे।

ये हैं आरोप

आरोप है कि 2004 से 2009 तक भारतीय रेलवे के विभिन्न क्षेत्रों में समूह ‘डी’ पदों पर कई लोगों को नियुक्त किया गया था और बदले में इन लोगों ने अपनी जमीन तत्कालीन रेल मंत्री लालू के परिवार के सदस्यों और एके इंफोसिस्टम्स प्राइवेट लिमिटेड को हस्तांतरित कर दी थी। पीएमएलए की आपराधिक धाराओं के तहत दर्ज किया गया ईडी का यह मामला सीबीआई द्वारा दर्ज की गई एक शिकायत पर आधारित है।

यह भी पढ़ें :

Connect With Us: Twitter Facebook