आज समाज डिजिटल, नई दिल्ली(Land Exchange Job Scam): सीबीआई ने जमीन के बदले नौकरी के मामले में बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री और आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद यादव की पत्नी राबड़ी देवी से पूछताछ के एक दिन बाद आज लालू यादव से पूछताछ की। आरजेडी सांसद व लालू की बेटी मीसा भारती के दिल्ली स्थित आवास पर केंद्रीय एजेंसी ने लालू से करीब दो घंटे से भी ज्यादा देर तक पूछताछ की। मामले में राबड़ी देवी व  मीसा भारती समेत 14 लोग आरोपी हैं। 15 मार्च को  लालू प्रसाद, राबड़ी देवी और मीसा भारती को कोर्ट में पेश होने के लिए कहा गया है।

  • बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री और लालू की पत्नी राबड़ी समेत 14 लोग आरोपी
  • 15 मार्च को राबड़ी देवी और बेटी मीसा भारती को कोर्ट में पेश होने के निर्देश

समय बलवान, उसमें बड़ी ताकत : रोहिणी आचार्य

सीबीआई की कार्रवाई से लालू की बेटी रोहिणी आचार्य भड़क गई और उन्होंने कहा, अगर पापा को कुछ हुआ तो मैं किसी को नहीं छोड़ूंगी। पापा को बिना कारण लगातार परेशान किया जा रहा है। अब बर्दाश्त करने की सीमा जवाब दे रही है। रोहिणी ने कहा, उन्हें कुछ हुआ तो मैं दिल्ली की कुर्सी हिला दूंगी। समय बलवान होता है, उसमें बड़ी ताकत होती है। यह याद रखना होगा।

किडनी का इलाज कराने के बाद दिल्ली में रह रहे लालू

गौरतलब है कि सिंगापुर में किडनी का इलाज कराने के बाद लालू मीसा भारती के दिल्ली स्थित आवास पर रह रहे हैं। आठ सदस्यीय टीम पूछताछ के लिए  पहुंची थी और दो घंटे से भी ज्यादा समय तक पूछताछ के दौरान पूरी टीम लगातार मीसा के घर पर मौजूद रही। इस बीच रोहिणी आचार्य ने ट्वीट कर अपनी प्रतिक्रिया दी।

राबड़ी देवी से कल की थी पूछताछ

जमीन के बदले नौकरी केस में राबड़ी देवी से कल सुबह सीबीआई ने पटना स्थित उनके आवास पर पूछताछ की थी। करीब पांच घंटे तक पूछताछ के बाद टीम राबड़ी के आवास से बाहर निकली। अधिकारियों से मीडिया ने बातचीत करने की कोशिश की, लेकिन उन्होंने कोई जवाब नहीं दिया।

ये भी पढ़ें : H3N2 Virus Outbreak: कोरोना से भी तेजी से फैल रहा एच3एन2 वायरस, दिल्ली के लगभग हर घर में मरीज, मास्क लगाकर निकलें बाहर