Aaj Samaj (आज समाज), Land and Water Conservation Department , जगदीश , भगत सिंह नगर नवांशहर:
भूमि एवं जल संरक्षण विभाग के अधिकारियों ने एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम के लिए क्षेत्रीय अनुसंधान केंद्र बलोवाल सोनखरी का दौरा किया। प्रशिक्षण कार्यक्रम में विभाग के 04 अधिकारियों सहित 29 कृषि उप निरीक्षकों और भूमि और जल संरक्षण विभाग, पंजाब के सर्वेक्षकों ने भाग लिया।
प्रशिक्षण समन्वयक डॉ. गुरविंदर सिंह, विस्तार वैज्ञानिक ने सभी अधिकारियों और क्षेत्रीय अनुसंधान केंद्र बलोवाल सोनखरी के निदेशक डॉ कंवर बरजिंदर सिंह को क्षेत्रीय अनुसंधान केंद्र के शासनादेशों और किसानों के कल्याण के लिए किए जा रहे अनुसंधान और विस्तार गतिविधियों की जानकारी दी।
उन्होंने पंजाब के कंडी क्षेत्र में कृषि की समस्याओं पर भी प्रकाश डाला।मृदा एवं जल अभियांत्रिकी वैज्ञानिक डॉ. अबरार युसूफ ने क्षेत्रीय शोध केंद्र बलोवाल सोनखरी में मृदा एवं जल संरक्षण से संबंधित चल रही शोध गतिविधियों की विस्तृत जानकारी दी. उन्होंने वर्षा जल संचयन, माप और अपवाह और मिट्टी के कटाव के अनुकरण, और मिट्टी और जल संरक्षण के लिए रिमोट सेंसिंग और जीआईएस के लिए तरीके विकसित किए हैं। के प्रयोग पर चर्चा की वन वैज्ञानिक डॉ. वरुण अत्री ने वन एवं अन्य वनस्पतियों के माध्यम से भूमि संरक्षण के विभिन्न बिंदुओं पर चर्चा की. मृदा वैज्ञानिक डॉ. अमीन भट्ट ने विद्यार्थियों को मृदा एवं जल परीक्षण के महत्व के बारे में बताया।
एसडीएससीओ धर्मवीर सिंह ने अनुसंधान केंद्र द्वारा की गई व्यवस्थाओं की सराहना की और अनुसंधान केंद्र के साथ विभाग के संभावित सहयोग पर चर्चा की। एसडीएससीओ दविंदर कुमार कटारिया, एससीओ बलविंदर कौर और एएसआई इंद्रमोहन सिंह ने भी चर्चा में भाग लिया। प्रशिक्षुओं ने अनुसंधान केंद्र के अनुसंधान फार्म में जल संचयन संरचना और सूक्ष्म सिंचाई प्रणाली का दौरा किया।
यह भी पढ़ें : Karnal News : भ्रष्टाचार में लिप्त तीन फरार पुलिस कर्मचारियों की गिरफ्तारी को लेकर पुलिस प्रशासन ने किया इनाम घोषित
यह भी पढ़ें : Accident Case : तेज रफ्तार ट्रक ने ली दो बाइक सवार युवकों की जान
(Chandigarh News) चंडीगढ़। पंजाब के राज्यपाल और केंद्र शासित प्रदेश चंडीगढ़ के प्रशासक गुलाब चंद…
(Chandigarh News) चंडीगढ़ । सोमवार को श्री हनुमंत धाम, सेक्टर 40-बी में महिला सुंदरकांड सभा…
संस्था ने 400 कंबल जरूरतमंद परिवारों को बांटने का लक्ष्य किया पूरा (Chandigarh News) मेजर…
कॉलोनी में बने होटल तथा ट्रांसपोर्टर द्वारा सड़क पर खड़ी की गई गाड़ियां नहीं हटाई…
बैठक की अध्यक्षता शिवसेना हिंद के राष्ट्रीय महासचिव दीपांशु सूद ने की (Chandigarh News) मेजर…
टै्रफिक पुलिस ने रोडवेज के प्रशिक्षु चालकों को दी यातायात नियमों की जानकारी (Rewari News)…