Aaj Samaj (आज समाज),Arya Senior Secondary School Panipat,पानीपत : पानीपत के ऐतिहासिक आर्य वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय के प्रांगण में संयुक्त राज्य अमेरिका में एसटीसी कंपनी में सीईओ के पद पर कार्यरत लैन लैन चैन का विद्यालय प्रांगण में पहुंचने पर आर्य वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय के प्रबंधक रामपाल जागलान, विद्यालय के प्राचार्य मनीष घनगस व विद्यालय की अध्यापिका मोनिका मिट्टान द्वारा ओ३म् का पटका पहनाकर व स्मृति चिन्ह देकर स्वागत और अभिनन्दन किया गया। लैन लैन चैन ने पूरे विद्यालय भ्रमण करते हुए छात्रों से बातचीत की तथा विद्यालय में बने नव निर्मित महर्षि दयानन्द बाल गुरूकुल का भी भ्रमण किया तथा जानकारी देते हुए बताया कि आर्य विद्यालय में शिक्षा के साथ साथ छात्रों को संस्कार भी दिए जाते हैं तथा विद्यालय में प्रतिदिन हवन यज्ञ भी होता है जिसमें विद्यालय के छात्र, अध्यापक व अध्यापिकाएं भी शामिल होते हैं।
बच्चों को बहुत कम फीस में अच्छी शिक्षा दी जाती है
उन्होने बताया कि आर्य वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय पानीपत का एकमात्र ऐसा विद्यालय है, जहाॅं विद्या ग्रहण कर अनेकों छात्र देश विदेशों में भी बडे़ बड़े पदों पर हैं। यह एक ऐसा विद्यालय है जहां बच्चों को बहुत कम फीस में अच्छी शिक्षा दी जाती है। उन्होने बताया कि आर्य समाज का प्रमुख उद्देश्य हिंदू समाज में सुधार लाना है। इसी उद्देश्य की पूर्ति के लिए लोगों को शिक्षित करना तथा शिक्षा का प्रचार प्रसार करना तथा गरीब लोगों को भी शिक्षा से वंचित न रखा जा सके। उन्होने बताया कि स्वामी दयानन्द सरस्वती ने भी कहा है कि मनुष्य के लिए उसका वास्तविक आभूषण विद्या है, न कि सोना चांदी। उनके पथ प्रदर्शक बनकर आर्य शिक्षण संस्थाएं भी लोगो को शिक्षा के प्रति जागरूक करने का कार्य कर रही हैं।
यह भी पढ़ें :Congress District Convenor Trilochan Singh : ‘सोई हुई सरकार है चोरियों की भरमार है’: त्रिलोचन सिंह