पटना। बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और राष्ट्रीय जनता दल नेता लालू प्रसाद यादव जेल में हैं उनकी तबीयत फिर बिगड़ गई है। पहले लोकसभा चुनाव 2019 में लालू की पार्टी ने अच्छा प्रदर्शन नहीं किया था जिसके बाद भी लालू यादव की तबीयत खराब हो गई थी और उन्होंने खाना पीना छोड़ दिया था। लालू चारा घोटाले के आरोपों में सजा काट रहे हैं। बीते एक साल से उनका इलाज रांची के रिम्स में चल रहा है। लालू की किडनी ठीक से काम नहीं कर रही है। उनका इलाज करने वाले डॉक्टर डीके झा ने बताया कि लालू की किडनी महज 37 फीसदी ही काम कर रही है। जो कि उनकी तबीयत के लिए अच्छा संकेत नहीं है। डॉक्टर झा का कहना है कि लालू के ब्लड में इन्फेक्शन पाया गया है और उनका ब्लड प्रेशर भी काफी कम हो गया है। लालू की स्थिति अस्थिर बताते हुए डॉक्टर झा ने कहा कि बीते दिन उन्हें फोड़ा हो गया था, जिसकी वजह से संक्रमण एक बार फिर उभर गया है। उनकी साप्ताहिक जांच में पाया गया है कि उनकी किडनी 50 फीसदी से कम होकर महज 37 फीसदी ही काम कर रही है। उनका इन्फेक्शन ठीक करने के लिए उन्हें एंटीबायोटिक दी जा रही है। डाक्टरों के अनुसार एक हफ्ते में लालू की सेहत में अधिक गिरावट दर्ज की है। जिसके कारण उन्हें चलने-फिरने में तकलीफ का सामना करना पड़ रहा है।