राष्‍ट्रीय जनता दल के अध्‍यक्ष और बिहार के पूर्व मुख्‍यमंत्री लालू यादव की तबीयत खराब होनेपर उन्हेंरांची के रिम्‍स से दिल्‍ली एम्‍स शिफ्ट करने का निर्णय लिया गया है। जिसकी सारी तैयारियां कर ली गई हैं। शाम पांच बजे उन्‍हें एयर एम्‍बुलेंस से दिल्‍ली ले जाया जाएगा। रिम्‍स मेडिकल बोर्ड के निर्णय के बाद आनन-फानन में लालू को दिल्‍ली ले जाने की सारी तैयारियां की गईं। राजेन्द्र आयुर्विज्ञान संस्थान (रिम्स) केनिदेशक डा. कामेश्वर प्रसाद ने बताया, ‘ लालू यादव को दो दिन से सांस लेने में कुछ तकलीफ हो रही थी जिसके बाद शुक्रवार को उनकी जांच की गई और उसमें निमोनिया की पुष्टि हुई। लालूयादव की उम्र के कारण उन्हेंबेहतर इलाज के लिए दिल्ली एम्स स्थानांतरित करने का फैसला किया है । डा. प्रसाद ने कहा, ‘प्रशासन और यादव के परिजन उन्हें एम्स में भर्ती करने के लिए ले जाने हेतु एयर एंबुलेंस की व्यवस्था कर रहे हैं और इसकी व्यवस्था होते ही लालू प्रसाद यादव को एम्स रवाना कर दिया जायेगा। इस बीच जेल प्रशासन की सलाह पर रिम्स ने आठ विभिन्न विशेषज्ञ चिकित्सकों का मेडिकल बोर्ड गठित किया है जो लालू के स्वास्थ्य की जांच कर रहा है। इस बोर्ड की रिपोर्ट पर ही उन्हें एम्स के लिए रवाना किया जा रहा है। लालू यादव को दिल्‍ली एम्‍स ले जाने के बारे में रिम्‍स ने रांची जेल प्रशासन को जानकारी दी। जेल अधीक्षक हमीद ने इसकी पुष्टि की। कल परिवार ने छह घंटे तक लालू यादव से मुलाकात की थी। आज एक बार फिर परिवार रिम्‍स पहुंचा। लालू यादव की पत्‍नी और बिहार की पूर्व मुख्‍यमंत्री राबड़ी देवी, नेता प्रतिपक्ष तेजस्‍वी यादव, तेजप्रताप यादव और मीसा भारती इस दौरान मौजूद रहे।