पटना। आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद यादव को एक बार फिर पार्टी का अध्यक्ष चुना गया। वह राष्ट्रीय जनता दल के निर्विरोध अध्यक्ष चुने गए। मंगलवार को पार्टी कार्यालय में लालू यादव का नामांकन पत्र दाखिल किया गया। उनका एकमात्र नामांकन होने की वजह से उन्हें 11वीं बार राजद अध्यक्ष के रूप में चयनित किया गया। हालांकि इस बार कयास लगाए जा रहे थे कि तेजस्वी यादव को पार्टी की कमान सौंप दी जाएगी।उन्हें ही राजद अध्यक्ष बनाया जा सकता है, लेकिन ऐन वक्त पर लालू यादव को अध्यक्ष बनाने का फैसला लिया गया। मंगलवार को लालू यादव के छोटे बेटे तेजस्वी यादव ने पार्टी कार्यालय पहुंचकर पिता लालू का नामांकन पत्र दाखिल किया। बता दें कि इस वक्त लालू यादव चारा घोटाले में रांची की बिरसा मुंडा जेल में बंद हैं।