हरियाणा के खाद्य एवं औषधि आयुक्त रहे ललित कुमार सिवाच ने NCR के सोनीपत में उपायुक्त के पद पर आज ज्वाइन कर लिया। ललित को यह ज़िम्मेदारी उस वक़्त दी गई है, जब हरियाणा के इसी बॉर्डर पर पंजाब हरियाणा और पश्चिमी UP के किसान जमा है । पिछले छह माह से किसान यहाँ मोर्चा लगाए हुए हैं। ऐसे हालात में ललित की यही नियुक्ति उनके लिए चुनौती है कि वह कैसे सरकार की अपेक्षाओं के अनुकूल वहाँ माहौल बना पाते हैं।