Punjab News (आज समाज), चंडीगढ़ : प्रदेश के वित्त मंत्री हरपाल सिंह चीमा ने कहा कि आजादी के संघर्ष में लाला लाजपत राय जी ने अपने प्राणों की आहुति दे दी। हर भारतीय को लाला लाजपत राय और सभी स्वतंत्रता सेनानियों के बलिदान और संघर्ष पर गर्व है, जिनके कारण आज हम आजादी की हवा में सांस ले रहे हैं। उन्होंने कहा कि जहां लाला लाजपत राय जी महान स्वतंत्रता सेनानी थे, वहीं उन्हें स्वदेशी आंदोलन के अग्रणी नेता के रूप में भी जाना जाता है। वित्त मंत्री गत दिवस लाला लाजपत राय जी का 96वां बलिदान दिवस के अवसर पर बतौर मुख्यातिथि बोल रहे थे।
ये भी पढ़ें : Punjab Crime News : बाइक सवार शूटरों ने की सरपंच की हत्या
गांववासियों और पंचायत की मांग को पूरा करते हुए वित्त मंत्री हरपाल सिंह ने गांव के विभिन्न विकास कार्यों के लिए 25 लाख रुपये जारी करने की घोषणा की। इन विकास कार्यों में 4 नए पार्क और जिम के लिए 10 लाख रुपये, लाला लाजपत राय जन्मस्थान स्मारक समिति के लिए 10 लाख रुपये और देश भगत स्पोर्ट्स क्लब के लिए 5 लाख रुपये शामिल हैं। इसके अलावा, गांव में वेस्ट मैनेजमेंट ट्रीटमेंट प्लांट लगाने की मांग को भी मंत्री ने तुरंत स्वीकृति दी।
इस अवसर पर विधायक निहाल सिंह वाला स मनजीत सिंह बिलासपुर ने कहा कि ढुढ्डीके की धरती भाग्यशाली है, जहां लाला जी और अन्य कई स्वतंत्रता सेनानियों का जन्म हुआ। उन्होंने कहा कि आजादी संग्राम में उनके द्वारा दिए गए योगदान को कभी भुलाया नहीं जा सकता। इससे आज की युवा पीढ़ी को देशभक्ति की भावना को बनाए रखने की प्रेरणा मिलती है। इसके बाद, उन्होंने गांव के अन्य शहीदों की याद में बने स्मारक पर भी फूल-मालाएं अर्पित कीं। अंत में, लाला लाजपत राय जन्मस्थान स्मारक समिति ने प्रमुख व्यक्तियों का सम्मान भी किया।
ये भी पढ़ें : Pathankot Crime News : पंजाब के लिए बड़ा खतरा, घुसपैठ की फिराक में आतंकवादी
ये भी पढ़ें : Pathankot Crime News : सीमावर्ती गांव में ड्रोन ने फेंका नशे का पैकेट
निहंग सिंहों के वेश में थे हमलावर, तलवारों व अन्य तेजधार हथियारों से लैस थे…
पिछले लंबे समय से विदेश में सेटल था फगवाड़ा का मूल निवासी बख्तावर सिंह Punjab…
राजधानी दिल्ली व एनसीआर में कोहरे का येलो अलर्ट जारी Delhi Weather Update (आज समाज),…
आमरण अनशन खत्म करके लेंगे मेडिकल असिस्टेंट, केंद्रीय टीम से मुलाकात के बाद लिया फैसला…
Chandigarh News: डेराबस्सी डीएसपी बिक्रम सिंह बराड़ की अगुवाई में थाना लालडू में शिकायत निवारण…
Chandigarh News: चंडीगढ़ आज समाज चंडीगढ़ ग्रामीण सशक्तिकरण की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाते…