Lal Dora Liberation Campaign: ग्राम पंचायतोंं एवं सराकारी विभागो की जमीनों को भी किया जाएगा चिन्हित

0
178
लाल डोरा मुक्ति अभियान
लाल डोरा मुक्ति अभियान

Aaj Samaj (आज समाज), Lal Dora Liberation Campaign, प्रवीण वालिया, करनाल, 11 अक्तूबर:

प्रदेश सरकार द्वारा आगामी दिनों में सभी गांवों में स्वामित्व योजना के अर्तंगत ग्राम पंचायतो एवं सरकारी विभागों की जमीनों को चिन्हित किया जाएगा। इस कार्य के सम्बध में बुधवार को स्वामित्व योजना के स्टेट र्कोडिनेटर संदीप शेरा ने सभी सम्बधित अधिकारियों के साथ वीडियो कॉंन्फ्रेंस के माध्यम से चर्चा की।

इस दौरान उन्होनें बताया कि देश भर में हरियाणा प्रदेश प्रथम राज्य है जिसने प्रदेश के सभी गांव के निवासीयों को लाल डोरा से मुक्ति दिलाकर उनको उनकी सम्पति का स्वामित्व सौंपा है। प्रदेश सरकार द्वारा यह कार्य मिशन मोड में सीमित अवधी में ही पूरा किया गया है। जिसकी देशभर में सराहना हो रही है।

उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार के आदेशानुसार प्रत्येक गांव में पटवारियों और ग्राम सचिवों की संयुक्त टीम बनाकर ग्राम पंचायतों और सरकारी विभागों की जगहों को चिन्हित किया जाए, ताकि उन जगहों की भी स्वामित्व योजना के तहत प्रॉपटी आईडी बनाई जा सके। इतना ही नही इस कार्य से अवैध कब्जों से भी मुक्ति मिलेगी। बैठक के दौरान इन्द्री एसडीएम अशोक कुमार ने स्टेट कॉर्डिनेटर को अवगत करवाते हुए बताया कि करनाल जिला में भी यह कार्य जल्द ही शुरू कर दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि इस कार्य को सफलतापुवर्क अजांम तक पहुंचाने के लिए प्रथम फेस में इन्द्री ब्लॉक के पांच गावों को चिन्हित करके जल्द ही सर्वे शुरू कर दिया जाएगा।

इस अवसर पर जिला राजस्व अधिकारी श्यामलाल, जिला ग्राम एवं पंचायत विकास अधिकारी राजबीर खुडिंया, इन्द्री ब्लॉक बीडीपीओ प्रगति राणा (एचसीएस), कुंजपुरा ब्लॉक बीडीपीओ आस्था गर्ग (एचसीएस), नीलोखेड़ी तहसीलदार ललीता जागलान सहित सभी सम्बधित अधिकारी तथा कर्मचारी मौजूद रहे।

यह भी पढ़े  : Asha workers’ strike: सरकारी स्वास्थ्य ढांचा नाकाफी व नकारा – सुरेंद्र कौर

यह भी पढ़े  : Air Force Day : शौर्य और पराक्रम की मिसाल है भारतीय वायुसेना : डॉ. चौहान

Connect With Us: Twitter Facebook