बार बार मांग के बावजूद सुधार न होने पर भडके ग्रामीण
आज समाज डिजिटल, बाढड़ा/चरखी दादरी :
गांव श्यामकलां के ग्रामीणों ने लाल डोरा भू स्वामित्व योजना में विभाग द्वारा जमकर अनिमियतताएं बरतने व एसडीएम, बीडीपीओ व तहसीलदार को बार बार मांगपत्र देने के बावजूद सुधार न होने पर कड़ा रोष प्रकट करते हुए आज गांव के मुख्य चौक में रोष प्रदर्शन कर जिला प्रशासन को आगामी दो दिन में समाधान न होने पर जिला मुख्यालय पर आंदोलन शुरू करने का एलान किया।
गावं श्यामकलां के पूर्व सरपंच रामकिशन की अगुवाई में आज गांव के सभी वार्डो के मौजिज ग्रामीणों की एक आम सभा का आयोजन कर लाल डोरा भू स्वामित्व योजना में बरती गई लापरवाही पर चिंता प्रकट करते हुए इसमें राजस्व व पंचायत विभाग द्वारा कोई कदम न उठाने पर रोष जताया। उन्होंने कहा कि उनके गावं की सथापना चार सौ साल पहले हुई थी और लोग आपसी भाईचारे से खुशी खुशी से रहते हैं। प्रदेश सरकार के लाल डोरा भू स्वामित्व योजना में उनके गांवों के रिहायशी मकानों व खाली पड़े रकबे पर एक दूसरे मालिक को मालिकाना हक दर्शाकर लोगों में आपसी विवाद पैदा कर दिया है। कई ग्रामीण तो अपने रिकार्ड के साथ बार बार उपमंडल अधिकारी, बीडीपीओ व तहसीलदार से व्यक्तिगत व सामूहिक प्रार्थना पत्र भी दे चुके हैं लेकिन कोई सुधार करने की बजाए कोरे आश्वासन देकर बैरंग लौटा दिया जाता है। एक तरफ उनकी समस्या का कोई हल नहीं निकाला गया वहीं दूसरी तरफ विभाग सारे रिकार्ड को रातोंरात आनलाईन कर उनको बेवजह कोर्ट में जाने के लिए बाध्य कर रहा है जिसके चलते आने वाली पीढीयां कोर्ट में चक्कर में लगाने को मजबूर होंगी वहीं गांव का पैसा व आपसी भाईचारा बर्बाद होगा वह अलग समस्या बनेगी। ग्रामीण सबको मांगपत्र देने के बाद अब सर्वसम्मति से निर्णय लेते हैं कि वह जिला प्रशासन ने आगामी तीन दिन में उनका रिकार्ड दुरुस्त नहीं किया तो वह मजबूरन जिला मुख्यालय दादरी पहुंच कर बेमियादी आंदोलन शुरू करेंगे। उनके अलावा पूर्व सरपंच रामकिशन, चौकीदार रामस्वरुप, जयबीर सिंह मलिक, राजेन्द्र शर्मा, कृष्ण कुमार, पंच सतबीर सिंह, खजान सिंह, रामकरण, अतरसिंह, वेदप्रकाश, ईवर सिंह, आनंद, अजय कुमार, बलवंत जागड़ा, योगेन्द्र, बिजेन्द्र , बन्नीसिंह, कृष्ण कुमार इत्यादि मौजूद थे।
लाल डोरा भू स्वामित्व रिकार्ड में अनिमियतता पर खोरड़ा के ग्रामीण भडके: गांव खोरड़ा में लाल डोरा भू स्वामित्व योजना में रिकार्ड में भारी अनिमियतताएं बरतने पर ग्रामीणों ने कड़ा रोष जताया तथा उपमंडल अधिकारी व पंचायत विभाग द्वारा सुध न लेने पर आज ग्रामीणों ने बैठक आयोजित कर प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की। उन्होंने आरोप लगाया कि इस मामले में ग्राम सचिव जानबूझ कर रिकार्ड में खराबी कर आमजन को परेशान कर रहा है तथा लोगों से अभद्र व्यवहार कर रहा है लेकिन प्रशासन सारे मामले पर मूकदर्शक बना हुआ है जिसके चलते ग्रामीण इस योजना का बायकाट कर रहे हैं।
गांव खोरड़ा निवासी जयसिंह नंबरदार व विजय खोरड़ा ने कहा कि आज गांव के सभी मुख्य क्रांतिकारी चौक में आम सभा की बैठक में राजस्व विभाग के पटवारी व पंचायत विभाग के कर्मचारियों द्वारा भ्रष्टाचार फैलाने की नियत के चलते रिकार्ड में सजरा बढा दिया तथा ड्रोन पैमाईश में निजि रिहायशी रकबे को पूरी तरह परिवर्तित कर दिया। सभी ग्रामीणों ने प्रशासन के विरोध में नारेबाजी कर सीएम को मांगपत्र भेजा तथा जिला प्रशासन को चेतावनी दी कि जब तक उनके गांव की इस समस्या का समाधान नहीं किया गया तब तक कोई भी भूमालिक इस योजना में रजिस्ट्री या कोई सहयोग नहीं करेगा। उनके अलावा ग्रामीण धर्मपाल, हवासिंह, सतबीर सिंह, अनिल कुमार, विजय, उमेदसिंह, ईश्वर सिंह, बलवंत सिंह, राजकुमार, गुणपाल सिंह, सोमबीर, जगजीवन, सतपाल सिंह, राकेश, सुरेन्द्र, रतीराम, अंकित, प्रेम कुमार इत्यादि मौजूद थे।
Sign in
Welcome! Log into your account
Forgot your password? Get help
Password recovery
Recover your password
A password will be e-mailed to you.