Aaj Samaj (आज समाज), Lakshmi Chand Gupta,पानीपत : हरियाणा व्यापार मंडल के जिला अध्यक्ष राकेश चुघ ने कहा कि पवन कुमार बंसल व सेठ किशन दास के बुत तो रोहतक में लगाये गये है, लेकिन लक्ष्मी चन्द गुप्ता, संस्थापक अध्यक्ष, हरियाणा व्यापार मण्डल का बुत वहां पर क्यों नहीं लगाया गया है। राकेश चुघ ने मंगलवार को यहां जारी एक प्रेस बयान में कहा कि लक्ष्मी चन्द गुप्ता जो मात्र 9 वर्ष की आयु में 1942 में आजादी की लड़ाई में कूदे, 19 महीने आपातकाल में अपने भाई प्रेम को खोया, जेल में अपनी एक किडनी को खोना पड़ा, हिंदी आंदोलन 1956,57 में जेल की यात्रा की, 1978 में चंडीगढ़ में व्यापारी आंदोलन में पुलिस लाठीचार्ज में जेल गए, माता मंदिर,गुरुद्वारा झगड़े में जेल गए, महम में लोकतंत्र की रक्षा हेतु चौटाला की नादिरशाही के खिलाफ।
  • हरियाणा व्यापार मंडल के जिला अध्यक्ष राकेश चुघ ने मुख्यमंत्री से की बुत लगवाने की मांग

व्यापारियों के लिए जीवन भर संघर्ष करते रहे

जेल गए, बेटे को सरकारी नौकरी से निकाल दिया गया, बंसी लाल की व्यापारियों के प्रति दमनकारी नीतियों का विरोध करते हुए करनाल में जेल गए। जीवन के 4 वर्ष से ऊपर जेल में बिताए। क्रस्ट का रोहतक में माधव कुंज कार्यालय अपनी स्वयं की 1650 गज जमीन पर निर्माण करवाया। व्यापारियों के लिए जीवन भर संघर्ष करते रहे। चुंगी, सेल टैक्स बैरियर समाप्त करवाए, व्यापारियों को उन्हे अपने हकों के लिए लड़ना सिखाया। वैश्य एजुकेशन सोसाइटी को एक वट वृक्ष का रूप देने में एक अहम भूमिका निभाई। आपातकाल के चलते अपना कपड़े का थोक का व्यापार समाप्त करवाया, क्या उनका स्टैचू नहीं लगना चाहिए, जिन्होंने 1953 से आजीवन जनसंघ के अनेक पदों पर काम किया, डा मंगल सेन को 7 बार विधायक बनाने में अगुवाई की। राकेश चुघ ने कहा कि मुख्यमंत्री से मांग है कि रोहतक में लक्ष्मी चन्द गुप्ता, संस्थापक अध्यक्ष, हरियाणा व्यापार मण्डल का बुत भी लगाना चाहिये।