Aaj Samaj (आज समाज), Lakshadweep Tourism Department, लक्षद्वीप: प्रधामनंत्री नरेंद्र मोदी के केंद्र शासित प्रदेश लक्षद्वीप के दौरे के बाद देश ही नहीं बल्कि विदेशों में भी यहां का सैर-सपाटा करने का क्रेज बढ़ा है। लक्षद्वीप पर्यटन विभाग ने यह बात कही है। गौरतलब है कि पीएम मोदी ने इस साल जनवरी में लक्षद्वीप का दौरा किया था और वहां समुद्र तट पर उन्होंने खुले आसमान के नीचे कई फोटो खिंचवाए थे। प्रधामनंत्री ने इसके बाद ये फोटो सोशल मीडिया पर शेयर करके लोगों से डेस्टिनेशन लिस्ट में लक्षद्वीप को भी शामिल करने की अपील की थी। उन्होंने कहा था कि लोग लक्षद्वीप का जरूर भ्रमण करे।
लक्षद्वीप को लेकर कई लोगों के मन में थे मिथक
पीएम के दौरे से पहले लक्षद्वीप को लेकर कई लोगों के मन में मिथक भी थे, लेकिन उनके वहां जाने के बाद सभी मिथक क्लियर हो गए हैं और लोग अब बिना किसी झिझक लगातार द्वीप पर भ्रमण करने पहुंच रहे हैं। लक्षद्वीप पर्यटन विभाग के अधिकारी इम्थियास मोहम्मद टीबी ने कहा है कि पीएम मोदी की लक्षद्वीप की यात्रा व अपील का व्यापक प्रभाव पड़ा है। उनके दौरे के बाद लक्षद्वीप के लिए लोगों की जिज्ञासा बहुत अधिक बढ़ गई है। लोग लक्षद्वीप पर्यटन द्वारा प्रदान किए जाने वाले पर्यटन पैकेजों के बारे में जानने के लिए बेहद उत्सुक हैं।
अंतर्राष्ट्रीय क्षेत्र से बड़ी संख्या में लोग कर रहे पूछताछ
पर्यटन अधिकारी ने कहा कि लक्षद्वीप के बारे में देश ही नहीं बल्कि विदेशों में भी मांग बढ़ने लगी है। उन्होंने बताया कि हमसे अंतर्राष्ट्रीय क्षेत्र से भी बड़ी संख्या में लोग पूछताछ कर रहे हैं। इम्थियास मोहम्मद ने कहा, हमें उम्मीद है कि जब हवाई कनेक्टिविटी सुव्यवस्थित हो जाएगी तो इससे पर्यटकों की आमद को और बढ़ावा मिलेगा। उन्होंने कहा, हम द्वीपों में विभिन्न पर्यटन गतिविधियों को सुव्यवस्थित कर रहे हैं। इसके अलावा शिक्षित युवाओं को पर्यटन क्षेत्र में अपना जीवन यापन करने के लिए बढ़ावा देने के लिए स्थानीय उद्यमियों को अपने स्वयं के पर्यटक घर स्थापित करने के लिए प्रोत्साहित कर रहे हैं।
मोदी के फोटो व वीडियो देखने के बाद लिया भ्रमण का निर्णय : आनंद
मुुंबई के टूरिस्ट सुमित आनंद ने कहा, उनकी हमेशा से लक्षद्वीप घूमने की इच्छा थी, लेकिन पीएम मोदी के वीडियो और फोटो देखने के बाद ही उन्होंने इस द्वीपसमूह को अपना अगला गंतव्य बनाया। दूसरे यात्री अमन सिंह ने कहा, हम बहुत दिन से लक्षद्वीप जाना चाहते थे द्वीप के साथ कई मिथक जुड़े होने के चलते वहां नहीं जा पा रहे थे। हालांकि पीएम मोदी के दौरे का ऐसा असर हुआ कि वहां जाना संभव हो गया।
पर्यटन की अपार संभावनाओं पर ध्यान केंद्रित किया
विदेश मंत्री एस जयशंकर ने प्रधामनंत्री के लक्षद्वीप दौरे के बाद कहा था कि उनके इस दौरे ने द्वीपसमूह और इसकी विशाल पर्यटन क्षमता पर दुनिया का ध्यान आकर्षित किया है। विदेश मंत्रालय ने कहा था कि पीएम ने लक्षद्वीप का दौरा करके पर्यटन की अपार संभावनाओं पर ध्यान केंद्रित किया है जो हम सभी के लिए एक बड़ी प्रेरणा है।
यह भी पढ़ें: