Amritsar Crime News : विदेश भेजने के नाम पर लाखों की ठगी, केस दर्ज

0
90
Amritsar Crime News : विदेश भेजने के नाम पर लाखों की ठगी, केस दर्ज
Amritsar Crime News : विदेश भेजने के नाम पर लाखों की ठगी, केस दर्ज

पुर्तगाल भेजने के नाम पर लिए साढ़े पांच लाख रुपए, न विदेश भेजा न रुपए लौटाए

Amritsar Crime News (आज समाज), अमृतसर : सुनहरी भविष्य और बेहतर रोजगार की तलाश में पंजाब से हजारों युवा हर साल विदेशों का रुख करने की कोशिश करते हैं। वे अपने परिवार की खून पसीने की कमाई के लाखों रुपए दांव पर लगा देते हैं। लेकिन ऐसे बहुत सारे मामले सामने आते हैं जब ये युवा एजेंटों द्वारा ठगी का शिकार हो जाते हैं। ऐसे एजेंटों द्वारा न केवल इनके लाखों रुपए हड़प लिए जाते हैं बल्कि कई-कई साल भी बर्बाद हो जाते हैं। प्रदेश सरकार ऐसे ट्रेवल एजेंटों पर लगातार शिकंजा कस रही है। इसके साथ ही लोगों को ऐसे एजेंटों के शिकंजे से बचने के लिए लगातार जागरुकता अभियान भी चलाए जाते हैं लेकिन फिर भी लोग इनके शिकंजे में फंस जाते हैं। ताजा मामला अमृतसर के अजनाला का है।

अजनाला के गांव टपियाला का रहने वाला है आरोपी

विदेश भेजने और वहां पर नौकरी दिलवाने का झांसा देकर 5.50 लाख रुपये की ठगी करने के आरोप में थाना अजनाला पुलिस ने एक आरोपी के खिलाफ केस दर्ज किया है। आरोपी का नाम विक्रमजीत सिंह और गांव टपियाला का रहने वाला है। फिलहाल आरोपी को गिरफ्तार नहीं किया जा सका है। पुलिस शिकायत में लवप्रीत सिंह निवासी चमियारी ने बताया कि वह विदेश जाने का चाहवान था और इसी के तहत कुछ महीने पहले उसकी मुलाकात आरोपी के साथ हो गई। आरोपी ने खुद को ट्रैवल एजेंट बताया और कहा कि वह उसे पुर्तगाल भेज देगा और वहां पर नौकरी भी दिलवा देगा। इसी के तहत वह आरोपी की बातों में आ गया।

पैसे मांगने पर आरोपी ने दी धमकी

आरोपी ने इस काम के बदले 5.50 लाख रुपये की मांग की। उसने किसी तरह पैसों का इंतजाम कर आरोपी को दे दिए, लेकिन इसके बाद कई महीने बीत गए और आरोपी ने कोई कार्रवाई नहीं की। वह जब भी आरोपी से इस बारे में बात करता तो आगे से वह कुछ न कुछ कहकर टाल देता। जब आरोपी उसका काम नहीं कर रहा था तो उसने अपने पैसे वापस मांगे। मगर आरोपी ने देने से मना कर दिया और उल्टा धमकियां देने लग गया। मामले की जांच कर रहे एएसआई बलविंदर सिंह ने बताया कि आरोपी को नामजद कर लिया है और गिरफ्तार करने के लिए दबिश दी जा रही है। जल्द ही आरोपी को पकड़ लिया जाएगा।

ये भी पढ़ें : Punjab CM News : भाजपा नेता की पंजाब विरोधी टिप्पणी शर्मनाक : मान

ये भी पढ़ें : Punjab Crime News : पंजाब में एनआईए टीम ने दी दबिश