Ludhiana News : मंदिर से लाखों रुपए की चोरी, पुलिस जांच में जुटी

0
73
मंदिर से लाखों रुपए की चोरी, पुलिस जांच में जुटी
मंदिर से लाखों रुपए की चोरी, पुलिस जांच में जुटी

Ludhiana News (आज समाज), लुधियाना : प्रदेश की औद्योगिक नगरी लुधियाना के तहत आते शहर खन्ना में गुरुवार तड़के चोरों ने शिव मंदिर को निशाना बनाया। चोर मंदिर से आभूषणों सहित नकदी चुराकर ले गए। जिसकी कीमत लाखों रुपए है। अपराधियों ने चोरी के दौरान शिवलिंग को भी खंडित किया।

आजादी के पावन अवसर पर एक मंदिर में इस तरह की वारदात होने से हिंदू संगठनों में रोष है। जानकारी के अनुसार खन्ना के प्रसिद्ध शिवपुरी मंदिर में 15 अगस्त को तड़के मंदिर के अंदर घुसे दो नकाबपोशों ने हथौड़े और सब्बल की मदद से शिवलिंग को बुरी तरह खण्डित किया और वहां लगी चांदी को चुरा ले गए।

यही नहीं चोरों ने मंदिर में लगी अन्य मूर्तियों के मुकुट व गहने भी चुरा लिए। गल्लों को तोड़ कर उसमें से नकदी उड़ा दी। मंदिर कमेटी सदस्यों ने पुलिस को दी शिकायत में बताया है कि वारदात में करीब 20 लाख रुपए के नुकसान का अनुमान है। वारदात को अंजाम वीरवार तड़के करीब 3.30 बजे दिया गया।

चोरी की घटना मंदिर में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया है। दो लोग मंदिर में घुसे और सीधे शिवलिंग की तरफ गए। घटना यह संकेत भी देती है कि वारदात से पहले चोरों ने मंदिर की पूरी तरह से रेकी की थी। वहीं मंदिर कमेटी सदस्यों की शिकायत पर पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।