हथियारों के बल पर बाइक सवार युवकों ने दिया वारदात को अंजाम

Delhi Crime News (आज समाज), नई दिल्ली : राजधानी दिल्ली में एक बार फिर से अपराधियों ने पुलिस को चुनौती देते हुए दिनदहाड़े हथियारों के बल पर लूट की वारदात को अंजाम दिया। यह वारदात दिल्ली के भीड़भाड़ वाले क्षेत्र करावल नगर में हुई। जहां बाइक सवार युवकों ने हथियारों के बल पर एक ज्वेलरी शोरूम के मालिक और अन्य स्टाफ को धमकाते हुए वहां से लाखों रुपए के सोने व चांदी के गहनों सहित नगदी व अन्य सामान लूटकर फरार हो गए। पुलिस ने पीड़ित के बयान के आधार पर केस दर्ज करते हुए आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। पुलिस वारदात को सुलझाने के लिए सीसीटीवी की सहायता भी ले रही है।

पीड़ित ने पुलिस को यह बयान दिए

महिंद्रा ज्वेलर्स के हन्नी ने पुलिस को दिए बयान में बताया कि दिनदहाड़े नकाबपोश छह बदमाश ज्वेलरी शोरूम में घुस गए। हथियार के बल पर बदमाशों ने उनको बंधक बनाकर अलमारी और डिस्प्ले में लगे सोने-चांदी के जेवर लूट लिए। इसके अलावा 50 हजार रुपये, तीन मोबाइल, लैपटॉप और अन्य सामान लूट लिया। सीसीटीवी फुटेज में दो बाइक पर बैठकर बदमाश भागते नजर आए हैं। जिला पुलिस उपायुक्त आशीष मिश्रा ने बताया कि शनिवार दोपहर करीब 1:56 महिंद्रा ज्वेलर्स, प्रह्लाद मार्केट में लूट की सूचना मिली।

इस तरह दिया वारदात को अंजाम

शाहदरा निवासी हन्नी ने बताया कि दोपहर में पहले एक नकाबपोश बदमाश अंदर घुसा। उसके बाद पांच बदमाश और अंदर आ गए। बदमाशों ने पिस्टल दिखाकर बंधक बनाया और गोली मारने की धमकी देकर दो बैगों में सामान डाल लिया। इसके बाद दो बाइक पर सवार होकर बदमाश भाग गए। पुलिस ने हन्नी के बयान पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। जांच के बाद लूटे गए माल का खुलासा होगा। रेकी कर बदमाशों ने वारदात को अंजाम दिया है। सीसीटीवी कैमरों की डीवीआर की मदद से पुलिस पड़ताल कर रही है।

ये भी पढ़ें : Delhi Hindi News : एक्शन मोड में दिल्ली सरकार, मंत्रियों ने ग्राउंड लेवल पर देखा विभाग का कामकाज

ये भी पढ़ें : Delhi CM News : जनता को किसी तरह की समस्या न हो : रेखा गुप्ता